20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Pro के बटन में नजर आएगा सबसे बड़ा बदलाव, जानें और खूबियां

ऑनलाइन लीक्स पर गौर करें तो इस बार ऐप्पल इमेज सेंसर, चिपसेट और डिजाइन को बेहतर कर सकती है। इस बार कंपनी बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी का इस्तेमाल कर सकती है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 05, 2023, 11:06 AM IST

Apple iPhone 15

Story Highlights

  • Apple iPhone 15 Pro में अलग वॉल्यूम बटन मिलेंगे।
  • अपकमिंग आईफोन हैंडसेट में दमदार कैमरा लेंस देखने को मिल सकते हैं।
  • Apple iPhone 15 सीरीज में टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Apple इस साल अपना नया हैंडसेड लॉन्च करेगा, जिसका नाम iPhone 15 Pro होगा। इस मोबाइल को लेकर अभी तक कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस प्रो वेरिएंट में Ring/Silent स्विच को अलग करके उसमें बदलाव किया जाएगा। यह जानकारी 9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट्स में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में वॉल्यूम बटन को एकदम अलग अंदाज में तैयार किया जा सकता है। बताते चलें कि मौजूदा Ring/Silent Switch को iPhone 11 Pro के बाद से बदला नहीं गया है।

ऑनलाइन लीक्स पर गौर करें तो इस बार ऐप्पल इमेज सेंसर, चिपसेट और डिजाइन को बेहतर कर सकती है। इस बार कंपनी बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी का इस्तेमाल कर सकती है। बताते चलें कि बीते साल की तरह इस बार भी चार हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा और सभी में ऐप्पल के डायनेमिक आइसलैंड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा।

ऐप्पल आईफोन 15 प्रो में होंगे अलग-अलग बटन

ऐप्पल आईफोन 15 प्रो को लेकर में सॉलिड स्टेट बटन मिलेंगे। अब इसके बारे में और ज्यादा डिटेल्स सामने आई है, जिसमें बताया है कि अप और डाउन को लेकर अलग-अलग बटन देखने को मिलेंगे। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

इस साल मिल सकती है Type C USB

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन में टाइप सी यूएसबी पोर्ट देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि ऐप्पल आईफोन में अलग चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करना होता है, जो टाइप सी तुलना में महंगी और काफी अलग होती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

TRENDING NOW

बताते चलें कि ऐप्पल ने बीते साल सितंबर में अपनी iPhone 14 सीरीज और iPhone 15 Pro सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें से प्रो वेरिएंट में ऐप्पल के डायनैमिक आईसलैंड नॉच का इस्तेमाल किया था, जिसमें नॉच के ऊपर ही कई विजेट्स देखे जा सकते थे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language