Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 05, 2023, 11:06 AM (IST)
Apple इस साल अपना नया हैंडसेड लॉन्च करेगा, जिसका नाम iPhone 15 Pro होगा। इस मोबाइल को लेकर अभी तक कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस प्रो वेरिएंट में Ring/Silent स्विच को अलग करके उसमें बदलाव किया जाएगा। यह जानकारी 9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट्स में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में वॉल्यूम बटन को एकदम अलग अंदाज में तैयार किया जा सकता है। बताते चलें कि मौजूदा Ring/Silent Switch को iPhone 11 Pro के बाद से बदला नहीं गया है। और पढें: iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत
ऑनलाइन लीक्स पर गौर करें तो इस बार ऐप्पल इमेज सेंसर, चिपसेट और डिजाइन को बेहतर कर सकती है। इस बार कंपनी बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी का इस्तेमाल कर सकती है। बताते चलें कि बीते साल की तरह इस बार भी चार हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा और सभी में ऐप्पल के डायनेमिक आइसलैंड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। और पढें: iPhone 18 Pro की वीडियो हुई लीक, सिर्फ कलर ऑप्शन ही नहीं फ्रंट लुक भी होगा इस बार अलग!
ऐप्पल आईफोन 15 प्रो को लेकर में सॉलिड स्टेट बटन मिलेंगे। अब इसके बारे में और ज्यादा डिटेल्स सामने आई है, जिसमें बताया है कि अप और डाउन को लेकर अलग-अलग बटन देखने को मिलेंगे। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन में टाइप सी यूएसबी पोर्ट देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि ऐप्पल आईफोन में अलग चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करना होता है, जो टाइप सी तुलना में महंगी और काफी अलग होती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
बताते चलें कि ऐप्पल ने बीते साल सितंबर में अपनी iPhone 14 सीरीज और iPhone 15 Pro सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें से प्रो वेरिएंट में ऐप्पल के डायनैमिक आईसलैंड नॉच का इस्तेमाल किया था, जिसमें नॉच के ऊपर ही कई विजेट्स देखे जा सकते थे।