Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 11, 2025, 11:49 AM (IST)
Apple ने अपने अगले लाइट iPhone मॉडल iPhone Air 2 की योजना पर फिलहाल रोक लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने इंजीनियरों और सप्लायर्स को बता दिया है कि iPhone Air की दूसरी जनरेशन को प्रोडक्शन शेड्यूल से हटा दिया गया है और फिलहाल इसके लॉन्च की कोई नई तारीख तय नहीं की गई है। यह फैसला कंपनी के लिए एक असामान्य कदम माना जा रहा है क्योंकि Apple ने हाल ही में ही Air सीरीज की शुरुआत की थी। माना जा रहा है कि कंपनी अब इस सीरीज की दिशा को लेकर फिर से रणनीति बना रही है। और पढें: iPhone Air से सस्ता होगा iPhone Air 2! 2026 नहीं 2027 में दे सकता है दस्तक! कई जरूरी डिटेल्स रिपोर्ट में हुई लीक
रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple ने iPhone Air 2 प्रोजेक्ट को पूरी तरह खत्म नहीं किया है बल्कि अस्थायी रूप से रोका गया है। कुछ इंजीनियर और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स अब भी इस पर काम कर रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस मॉडल का नया डिजाइन या बेहतर पोजिशनिंग तलाश रही है। शुरुआत में उम्मीद थी कि iPhone Air 2 को 2026 में iPhone 18 Pro और iPhone Fold के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें बड़ा बैटरी पैक, हल्का और पतला बॉडी डिजाइन और Vapor chamber कूलिंग सिस्टम जैसी नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती थी। और पढें: Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है सिर्फ तीन iPhone, जानिए कौन-कौन से
हालांकि मौजूदा iPhone Air की बिक्री उम्मीदों से कम रही है। कम मार्केट डिमांड की वजह से Apple के प्रमुख प्रोडक्शन पार्टनर Foxconn ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग कम कर दी है। बताया जा रहा है कि Foxconn ने अब केवल डेढ़ असेंबली लाइन को चालू रखा है और नवंबर के अंत तक इसे पूरी तरह बंद करने की योजना बना ली है। एक बाकी पार्टनर Luxshare ने तो अक्टूबर के अंत में ही प्रोडक्शन रोक दिया था। विशेषज्ञों का मानना है कि Apple ने शायद हल्के डिजाइन की लोकप्रियता को जरूरत से ज्यादा आंका, जबकि यूजर्स अब बेहतर परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा क्वालिटी को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। और पढें: iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में मिलेगा ट्रांसपेरेंट डिजाइन! Nothing को मिलेगी टक्कर!
फिलहाल Apple का अगला iPhone लाइनअप 2026 में iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और कंपनी का पहला Foldable iPhone शामिल करेगा। वहीं iPhone 18 और iPhone 18e को 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि उम्मीद है कि Apple iPhone Air को पूरी तरह बंद नहीं करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 2027 के स्प्रिंग सीजन में फिर से पेश कर सकती है, हो सकता है iPhone 18 सीरीज के साथ।