Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 13, 2023, 06:03 PM (IST)
BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में कई तरह के वेपन्स मिलते हैं। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम में असॉल्ट राइफल (ARs), सबमशीन गन (SMGs), लाइट मशीन गन (LMGs), डेजिगनेटेड मार्कस्मैन राइफल (DMR) और स्नाइपर राइफल शामिल हैं। प्लेयर्स इन हथियारों के साथ BGMI के मुकाबले में भाग लेते हैं। इन हथियारों को सही तरीके से इस्तेमाल करने पर प्लेयर्स अपने विरोधी टीम मेंबर्स को एलिमिनेट करने में सफल हो सकते हैं। BGMI में कई तरह के स्नाइपर राइफल्स मिलते हैं, जिनमें आर्कटिक वारफेयर मैगनम सिस्टम (AWM), लिंक्स AMR, M24, Kar98 और मोसिन नैगेंट शामिल हैं। इन स्नाइपर हथियार का सही इस्तेमाल करने पर प्लेयर्स को गेम में मैक्सिमम किल मिल सकता है। और पढें: BGMI में इन खिलाड़ियों की बड़ी मुश्किलें, 4 लाख से ज्यादा अकाउंट्स हुए बैन, क्या है वजह?
Battlegrounds Mobile India में स्नाइपर राइफल को सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ही प्लेयर्स गेम में मैक्सिमम किल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रेगुलर प्रैक्टिस के साथ-साथ स्किल की भी जरूरत होती है। आइए, जानते हैं स्नाइपर के जरिए मैक्सिमम किल प्रापत करने के लिए क्या करना चाहिए? और पढें: BGMI के बड़े टूर्नामेंट्स का ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेगा 1 करोड़ का ग्रैंड प्राइज
– सबसे पहले गेम खेलने के दौरान पैसिव प्लेस्टाइल को चुनना चाहिए। इस प्लेस्टाइल को इसलिए अपनाना चाहिए क्योंकि स्नाइपर से गोली दागने के बाद इसे दोबारा रिलोड करना पड़ता है। अगर, अग्रेसिव प्लेस्टाइल चुनेंगे तो वेपन को रिलोड करने में दिक्कत आएगी और विरोधी टीम के सदस्य प्लेयर को आसानी से एलिमिनेट कर सकेंगे। इसलिए प्लेयर्स को प्लान करके स्नाइपर का इस्तेमाल करना चाहिए। और पढें: BGMI 4.0 अपडेट में क्या-क्या नए फीचर्स और हथियार मिलेंगे, गेमप्ले में ये होंगे खास बदलाव
– प्लेयर्स को हमेशा लॉन्ग रेंज बैटल में ही स्नाइपर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए 4x या 8x स्कोप ऑप्शन का चुनाव करें। ये दोनों स्कोप मिड और लॉन्ग रेंज फाइट को दर्शाता है। अगर, प्लेयर लॉन्ग रेंज बैटल में अपने शॉट मिस भी कर देते हैं तो उनके पास उसे रिसेट करने का समय रहता है।
– स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल करते समय उनके पास अपने साथियों का कवर होना चाहिए। स्नाइपर राइफल को हर शॉट के बाद रिलोड करना होता है। ऐसे में रिलोड करने के दौरान उनको कवर मिलना चाहिए।
– हर हथियार की तरह स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल करने से पहले प्रैक्टिस बेहद जरूरी है। बिना प्रैक्टिस के प्लेयर्स परफेक्ट निशाना नहीं लगा पाएंगे। खास तौर पर हेडशॉट के लिए प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है।
– इसके अलावा प्लेयर्स को स्नाइपर राइफल इस्तेमाल करने के दौरान एम असिस्ट फीचर को ऑन करना न भूलें। इस फीचर के जरिए स्नाइपर राइफल इस्तेमाल करते समय एम यानी निशाना ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाता है। क्विक शॉट लेते समय यह फीचर बहुत काम आता है।