03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

PlayStation 5 Pro अप्रैल में दे सकता है दस्तक, इस खास तकनीक से होगा लैस

PlayStation 5 Pro गेमिंग कंसोल अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। इसमें वॉटर कूलिंग तकनीक दी जा सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 23, 2023, 07:27 PM IST

ps5

Story Highlights

  • PlayStation 5 Pro अप्रैल में लॉन्च हो सकता है।
  • हीटिंग की समस्या को खत्म करने के लिए गेमिंग कंसोल में वॉटर कूल तकनीक दी जा सकती है।
  • अपकमिंग गेमिंग कंसोल की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

जापान की दिग्गज टेक कंपनी Sony ने दो साल पहले PlayStation 5 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस गेमिंग कंसोल के नए मॉडल पर पिछले कुछ समय से काम कर रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे PS5 के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग डिटेल मिली है। हालांकि, रिपोर्ट से कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

कब लॉन्च होगा PS5 Pro गेमिंग कंसोल

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी PS5 के नए मॉडल यानी PS5 Pro को इस साल अप्रैल में पेश करने की योजना बना रही है। सूत्रों का मानना है कि यह वेरिएंट साल 2021 में लॉन्च हुए PS5 की तुलना में बेहतर होगा। इसका डिजाइन भी पुराने वेरिएंट से काफी अलग होगा। लेकिन, कंपनी ने अभी तक गेमिंग कंसोल के अपग्रेडेड वेरिएंट की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

कूलिंग सिस्टम होगा बेहतर

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी का फोकस PS5 Pro के कूलिंग सिस्टम पर है। अपकमिंग गेमिंग कंसोल में वॉटरकूल्ड सिस्टम दिया जाएगा, जो डिवाइस को जल्दी गर्म नहीं होने देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से बेहतर है।

कितनी रखी जा सकती है कीमत

Play Station 5 Pro की कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन, लीक्स की मानें, तो अपकमिंग गेमिंग कंसोल की कीमत 45,000 से 50,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

PS5 की डिटेल

बता दें कि सोनी ने PS5 को साल 2021 में पेश किया गया था। इस गेमिंग कंसोल की भारत में कीमत 54,990 रुपये है। यह ग्राहकों के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर में है। इसकी बॉडी पर सफेद रंग के स्ट्राइप हैं, जबकि डिवाइस के अंदर ब्लैक कलर देखने को मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए गेमिंग कंसोल में यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

TRENDING NOW

इस गेमिंग कंसोल को आकर्षक बनाने के लिए LED लाइटिंग का उपयोग किया गया है। इसके अलावा यूजर इंटरफेस को भी अपडेट किया गया है, जिससे यूजर का अनुभव बेहतर हुआ है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Sony

Select Language