Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 23, 2023, 07:27 PM (IST)
जापान की दिग्गज टेक कंपनी Sony ने दो साल पहले PlayStation 5 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस गेमिंग कंसोल के नए मॉडल पर पिछले कुछ समय से काम कर रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे PS5 के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग डिटेल मिली है। हालांकि, रिपोर्ट से कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी PS5 के नए मॉडल यानी PS5 Pro को इस साल अप्रैल में पेश करने की योजना बना रही है। सूत्रों का मानना है कि यह वेरिएंट साल 2021 में लॉन्च हुए PS5 की तुलना में बेहतर होगा। इसका डिजाइन भी पुराने वेरिएंट से काफी अलग होगा। लेकिन, कंपनी ने अभी तक गेमिंग कंसोल के अपग्रेडेड वेरिएंट की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। और पढें: Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 40 घंटे, जानें खूबियां
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी का फोकस PS5 Pro के कूलिंग सिस्टम पर है। अपकमिंग गेमिंग कंसोल में वॉटरकूल्ड सिस्टम दिया जाएगा, जो डिवाइस को जल्दी गर्म नहीं होने देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से बेहतर है। और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट
Play Station 5 Pro की कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन, लीक्स की मानें, तो अपकमिंग गेमिंग कंसोल की कीमत 45,000 से 50,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
बता दें कि सोनी ने PS5 को साल 2021 में पेश किया गया था। इस गेमिंग कंसोल की भारत में कीमत 54,990 रुपये है। यह ग्राहकों के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर में है। इसकी बॉडी पर सफेद रंग के स्ट्राइप हैं, जबकि डिवाइस के अंदर ब्लैक कलर देखने को मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए गेमिंग कंसोल में यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
इस गेमिंग कंसोल को आकर्षक बनाने के लिए LED लाइटिंग का उपयोग किया गया है। इसके अलावा यूजर इंटरफेस को भी अपडेट किया गया है, जिससे यूजर का अनुभव बेहतर हुआ है।