comscore

TV पर भी खेल सकेंगे Netflix Game, फोन बन जाएंगा कंट्रोलर

Netflix Game को TV के लिए भी तैयार किया जा रहा है। गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स को अपने फोन से उसे कंट्रोल करना होगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 30, 2023, 11:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix Game को सभी डिवाइस पर जल्द ही पेश किया जा सकता है।
  • Netflix गेम की शुरुआत साल 2021 में हो चुकी है।
  • यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Netflix एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स Netflix Game का इस्तेमाल TV में भी कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को टीवी का रिमोट नहीं बल्कि फोन को कंट्रोल के रूप में इस्तेमाल करना होगा। इसकी जानकारी ब्लूबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है। नेटफ्लिक्स गेम की सेवा अभी स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए मौजूद है। पहले यह फीचर आईफोन पर काम करेगा यानी आईफोन को कंट्रोलर्स के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसको लेकर मैकरूमर्स द्वारा कोड शेयर किए हैं। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कहा था कि वह नेटफ्लिक्स वाले हर एक डिवाइस पर गेम खेलने का फीचर पहुंचाना चाहती है। ऐसे में जल्द ही आईफोन की मदद से टीवी पर Netflix Game का लाभ उठा पाएंगे। रिपोर्ट में दावा किया है कि आईफोन को गेमिंग रिमोट के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। news और पढें: Netflix पर फ्री में खेलें एक से बढ़कर एक गेम, जानें कैसे

हर डिवाइस को गेम कंपेटेबल बनाना मकसद

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट लिखने वाले लेखक स्टीव मूसर ने इसको लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि नेटफ्लिक्स हर एक डिवाइस को गेम के कंपेटेबल बनाना चाहती है। आईफोन को भी गेम कंट्रोलर बनाकर टीवी पर चलने वाले नेटफ्लिक्स गेम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

2021 में हुई थी गेम की शुरुआत

Netflix ने पहले बार मोबाइल गेमिंग सर्विस की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। इस साल की शुरुआत में ही 55 नए गेम्स को शुरू किया जा चुका है और यह सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जारी किए गए हैं। यह गेम अभी टीवी और लैपटॉप जैसे डिवाइसेस के लिए मौजूद है।

टीवी और लैपटॉप पर गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन को गेम कंट्रोल्स के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि यह पूरा सिस्टम कैसे काम करेगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, न ही उसके बारे में बताया है कि ये गेमिंग कंट्रोल्स को सपोर्ट करेगा या नहीं। हालांकि अभी नेटफ्लिक्स ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।