
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2024, 07:58 PM (IST)
Lenovo Legion Go की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का अपकमिंग गेमिंग कंसोल है, जिसे इससे पहले IFA (Internationale FunkAusstellung Berlin) 2023 में पेश किया गया था। इसके साथ कंपनी पर इस कंसोल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है, जिसके जरिए इसके कई प्रमुख फीचर्स की जानकारी रिवील कर दी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह गेमिंग कंसोल AMD Ryzen Z1 सीरीज चिप से लैस है। साथ ही यह Windows 11 पर काम करता है। इसके साथ डिटैचेबल RGB-lit Hall Effect joysticks भी दी गई है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह गेमिंग कंसोल। और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Lenovo Legion Go भारत में 27 जून 2024 को लॉन्च होगा। कंपनी ने यह जानकारी प्रेस नोट के जरिए रिवील की है। टीजर पोस्टर के जरिए गेमिंग का फर्स्ट लुक भी देखने को मिला है। यह कंसोल Shadow Black कलर में दस्तक देगा। जैसे कि हमने बताया लॉन्च से पहले इस डिवाइस को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इस साइट के जरिए डिवाइस के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। ऑफर्स की बात करें, तो इस गेमिंग कंसोल को खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने का Xbox Game Pass Ultimate एक्सेस प्राप्त होगा। और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत
-8.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
-AMD Ryzen Z1 सीरीज चिपसेट
-16GB LPDDR5X RAM
-512GB PCIe Gen4 स्टोरेज
-Legion ColdFront कूलिंग सिस्टम
-49.2Wh की बैटरी
Lenovo Legion Go के फीचर्स की बात करें, तो इस गेमिंग कंसोल में 8.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इस डिस्प्ले में 500 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी जाएगी। इसके अलावा, यह डिवाइस AMD Ryzen Z1 सीरीज चिपसेट से लैस होगा।
इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB PCIe Gen4 स्टोरेज मौजूद होगी। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह Windows 11 पर काम करेगा।
लंबे गेमिंग सेशन के दौरान डिवाइस को गर्म होने से रोकने के लिए इसमें Legion ColdFront कूलिंग सिस्टम दिया गया है। Lenovo Legion Go में 49.2Wh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस गेमिंग कंसोल में Power Bypass और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन मोड दिया गया है।