
BGMI कई नए फीचर और अपग्रेड के साथ भारत में वापसी कर चुका है। गेम में नए इवेंट के साथ-साथ नई आउटफिट और कई नए आइटम को ऐड किया गया है। अब गेम निर्माता कंपनी क्राफ्टन (Krafton) ने Bugatti के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत अब प्लेयर्स गेम में कंपनी की Bugatti Veyron 16.4 Grand Sport Vitesse और Bugatti La Voiture Noire कार को अनलॉक कर सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक, पार्टनरशिप के तहत प्लेयर्स को BGMI में सीक्रेट कलर थीम और पैराशूट मिलेगा। साथ ही, प्लेयर्स को Bugatti ऑर्नामेंट मिलेंगे। इसके अलावा, प्लेयर्स गेम में Vitesse और Voiture Noire कार को ड्राइव कर सकेंगे, जिन्हें कंपनी की 110 वीं सालगिरह पर लॉन्च किया गया था।
क्राफ्टन ने इस साझेदारी के तहत गेम में Speed Drift नाम का इवेंट आयोजित किया है, जो इवेंट्स सेक्शन में मौजूद है। इसमें प्लेयर्स को नीचे बताए गए कई आकर्षक आइटम्स को हासिल करने का मौका मिलेगा।
नोट : यह इवेंट गेम में आज यानी 20 जून से लाइव हो गया है, जो कि 6 अगस्त तक चलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम मेकर कंपनी क्राफ्टन ने मई में गेम के लिए पहला अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के जरिए गेम में Nusa मैप को ऐड किया गया। इसके साथ ही कई ट्रॉपिकल जोन सहित ATV को जोड़ा गया।
इसके अलावा, गेम के ग्राफिक्स में भी सुधार किया गया। इससे पहले इंडिया की हार्टबीट नाम का कैंपेन भी लॉन्च किया गया। इस पहल के तहत टॉप गेमर्स की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिससे उन्हें नई पहचान मिली।
बीजीएमआई को वर्ष 2022 में बैन किया गया था। इस ऐप पर आईटी एक्ट 69 नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। हालांकि, अब गेम को दोबारा भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language