comscore

BGMI चुनिंदा यूजर्स के लिए हुआ रिलीज, जानें कैसे करें डाउनलोड

BGMI मोबाइल गेम को बीटा टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है। गेम डेवलपर ने इसके लिए चुनिंदा प्लेयर्स को इनवाइट्स भेजे हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते सरकार ने इस गेम पर लगे बैन को हटाया था।

Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2023, 10:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI मोबाइल गेम को बीटा टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया है।
  • कंपनी ने सिलेक्टेड प्लेयर्स को गेम की टेस्टिंग के लिए इनवाइट्स भेजे हैं।
  • इस बैटर रॉयल गेम पर पिछले साल प्रतिबंध लगाया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Krafton के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम BGMI पर लगे बैन को पिछले सप्ताह हटाया गया था। अब गेम डेवलपर ने इस मोबाइल गेम को चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए रिलीज कर दिया है। इससे संकेत मिल रहा है कि बीजीएमआई गेम को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गेम को पिछले साल जुलाई में बैन कर दिया गया था और इसपर यूजर डेटा प्राइवेसी के नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Beta Tester

क्राफ्टन के मुताबिक, BGMI गेम का टेस्टिंग लिंक लाइव हो गया है, लेकिन इसे ओपन करने पर ज्यादातर यूजर्स को ‘App not available for this account Your account isn’t currently eligible for this app’s testing program’ का मैसेज मिल रहा है, क्योंकि गेम डेवलपर ने बीटा टेस्टिंग के लिए चुनिंदा प्लेयर्स को इनवाइट्स भेजे हैं। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

ऐसे में अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस बैटल रॉयल गेम को जल्द सभी प्लेयर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक BGMI के स्टेबल वर्जन की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

इस लिंक पर करें क्लिक

अगर आपको कंपनी की ओर से इनवाइट मिला है और आप BGMI का बीटा वर्जन खेलना चाहते हैं, तो इस लिंक पर जाकर एपीके डाउनलोड कर सकते हैं।

गेम से जुड़े दो महत्वपूर्ण नियम

क्राफ्टन ने इस बार BGMI के नियमों को उन प्लेयर्स के लिए सख्त बनाया है, जिनकी आयु 18 साल से कम है। कंपनी का कहना है कि यदि प्लेयर की उम्र 18 साल से कम है, तो वह दिन केवल 3 घंटे ही गेम खेल पाएगा। इसके अलावा, प्लेयर के माता-पिता को गेम जब गेम खेलने की अनुमति देंगे, तब ही वह गेम खेल पाएंगे।

कंपनी ने कहा कि जिन यूजर की उम्र 18 साल से कम है, उनके लिए अधिकतम डेली अमाउंट 7000 रुपये होगी। वहीं, यह राशि हर दिन के हिसाब से बदली जाएगी।

CEO ने सरकार को किया धन्यवाद

Krafton India के CEO Hyunil Sohn ने गेम से बैन हटने के बाद सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि हमें बहुत खुशी है कि सरकार ने BGMI को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि हम इंडियन गेमिंग कम्युनिटी का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इतना धैर्य रखा।

BGMI का सफर

याद दिला दें कि गेम निर्माता कंपनी क्राफ्टन ने साल 2021 में पबजी (PUBG) को भारत में BGMI के नाम से पेश किया था। इसको शुरुआत में केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया और एक महीने बाद इसे iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया गया। इसके बाद गेम मेकर कंपनी ने गेमिंग इवेंट के लिए कई अन्य ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया और देखते ही देखते बीजीएमआई लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया।

जुलाई 2022 में लगा प्रतिबंध

बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई ने IT Act 69A का उल्लंघन किया और इसके बाद ही इसे बैन कर दिया गया, लेकिन अब इस गेम से प्रतिबंध हटा दिया गया है। यह मोबाइल गेम जल्द भारत में दस्तक देने वाला है।