Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2025, 08:36 PM (IST)
Instagram पर आए दिन नए-नए ट्रेंड्स वायरल होते रहते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर Collages Stories और Video जमकर वायरल हो रही है। इस तरह की इंस्टाग्राम स्टोरी व वीडियो में अलग-अलग तस्वीरें एक-एक करके ओवरलैप होती हैं और एक यूनिक वीडियो बन जाती है। इस वीडियो पर यूजर्स ट्रेंडिंग सॉन्ग लगाकर न केवल उन्हें स्टोरी में शेयर कर रहे हैं बल्कि Reels में जमकर शेयर किया जा रहा है। अब-तक तो आपने भी ऐसी वीडियो अपने इंस्टाग्राम फीड पर देख ही ली होगी। अगर आप सोच रहे हैं इसे बनाने के लिए आपको अलग से किसी ऐप की जरूरत पड़ने वाली है, तो आप गलत है। और पढें: Instagram का नया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लीक, मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो पहले कभी नहीं देखे
दरअसल, Instagram ने कुछ समय पहले ही इस मजेदार फीचर को प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है। इस फीचर का नाम Collages है, जो कि आपको स्टोरी सेक्शन में मिलेगा। इस फीचर के जरिए आप अपनी कुछ फोटो अपलोड करके आसानी से वीडियो बना सकेंगे। यहां जानें इस फीचर को इस्तेमाल करने का आसान तरीका। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में मौजूद Instagram ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना है। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
2. इसके बाद आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा।
3. अब टॉप पर मौजूद + आइकन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद Story पर क्लिक करें।
5. स्टोरी में आपको टॉप पर Collage का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
6. अब आपको Collage के लिए अलग-अलग फोटो को सिलेक्ट करना होगा।
7. फोटो सिलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट कर दें।
8. अब आप उस स्टोरी के लिए ट्रेंडिंग म्यूजिक को सर्च करके उस स्टोर पर लगा सकते हैं।
ऐसा करते ही आपकी ट्रेंडिंग की स्टोरी बनकर तैयार हो जाएगी। आप इस वीडियो को रील्स पर भी शेयर कर सकते हैं। अगर आप वायरल वीडियो बनाना पसंद करते हैं, तो इंस्टाग्राम के इस नए टूल को एक्सेस करके वायरल वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।