comscore

Free Fire MAX में M1014 x M60 Ring पाने का मौका, बहुत आसान है तरीका

Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल आया है। इसमें प्लेयर्स को गन स्किन समेत कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स को इसमें टोकन भी मिल रहे हैं, जिन्हें एक्सचेंज किया जा सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 09, 2023, 03:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में ये आइटम 17 अगस्त तक मिल रहे हैं।
  • इन्हें पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा।
  • प्लेयर्स गन स्किन के साथ-साथ टोकन भी पा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में नया लक रॉयल आ गया है। गेम में M1014 x M60 के साथ कई थीम वाले आइटम आ चुके हैं। अब यह नया लक रॉयल इन दोनों गन के लिए स्किन लेकर आया है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

अगर आपके पास पहले से कलेक्ट किए गए यूनिवर्सल रिंग टोकन हैं तो आप उन्हें एक्सचेंज करके गन की स्किन, नाम बदलने वाले कार्ड और बहुत कुछ पा सकते हैं। लक रोयाल के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे पढ़ें।  यहां रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका बताया गया है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX में कैसे पाएं M1014 x M60 Ring?

फ्री फायर मैक्स में M1014 x M60 Ring को 4 अगस्त को जोड़ा गया था। प्लेयर्स के पास इन्हें 17 अगस्त, 2023 तक पाने का मौका है। गेमर्स डायमंड खर्च करके इन्हें पा सकते हैं। गेमर्स को इसके लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने पर उन्हें गन स्किन मिलेगी या वे टोकन पाएंगे और बाद में एक्सचेंज कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। प्राइज पूल में कई आइटम मिल रहे हैं।

प्राइज पूल

  • M60 – Azure Stormbringer
  • M60 – Frost Sabertooth
  • M1014 – Apocalyptic Red
  • M1014 – Apocalyptic Gold
  • Universal Ring Token
  • 2x Universal Ring Tokens
  • 3x Universal Ring Tokens
  • 5x Universal Ring Tokens
  • 10x Universal Ring Tokens

ऊपर बताए गए आइटम के अलावा प्लेयर्स टोकन एक्सचेंज करके एक से एक धमाल रिवॉर्ड पा सकते हैं। कितने टोकन पाने पर क्या मिलेगा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • M60 Azure Stormbringer – 225 Universal Tokens
  • M1014 Apocalyptic Red – 225 Universal Tokens
  • M1014 Apocalyptic Gold – 225 Universal Tokens
  • M60 Frost Sabertooth – 200 Universal Tokens
  • M60 Volcanic Whirlwind – 200 Universal Tokens
  • M1014 Apocalyptic Green – 200 Universal Tokens
  • M60 Shadow Earthshaker – 175 Universal Tokens
  • M1014 Apocalyptic Dark – 175 Universal Tokens
  • Name Change Card – 40 Universal Tokens
  • Room Card (1 Match) – 15 Universal Tokens
  • Cube Fragment – 5 Universal Tokens
  • Enflamed Terror (MAC10 + Kingfisher) Weapon Loot Crate – 4 Universal Tokens
  • Shadow Rogue (MAG-7 + Kingfisher) Weapon Loot Crate – 4 Universal Tokens
  • Frenzy Bunny (Charge Buster + Mini Uzi) Weapon Loot Crate – 4 Universal Tokens
  • Time Travellers Weapon Loot Crate – 4 Universal Tokens

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • लक रॉयल के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद लक रॉयल सेक्शन में जाएं फिर लिस्ट में सबसे ऊपर आ रहे M1014 x M60 पर क्लिक कर दें।
  • अब स्पिन करें। तब तक स्पिन करते रहें, जब तक स्पिन करते रहें।
  • इसके बाद टोकन कलेक्ट करने के बाद एक्सचेंज टैब में जाएं।
  • फिर अपनी पसंदीदा गन स्किन सिलेक्ट करें और फिर एक्सचेंज बटन पर क्लिक कर दें।
    क्लेम करते ही आपके अकाउंट में रिवॉर्ड आ जाएगा।