Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2025, 05:14 PM (IST)
Free Fire Max में नया Gold Royale इवेंट लाइव हो चुका है। इस इवेंट में Gym Uniform Bundle, Swift Steps और Pedal on the Metal Emote जैसे रेयर प्रीमियम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में रिवॉर्ड्स को क्लेम करने के लिए आपको Spin के लिए Diamonds की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने Gold Coins के जरिए इस इवेंट में Spin करके अपना लक अजमा सकते हैं और फ्री रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
Free Fire Max के Gold Royale इवेंट में Spin करने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds की जरूरत नहीं पड़ती है। यह इकलौता ऐसा इवेंट है, जिसमें आप Gold Coins खे जरिए स्पिन कर सकते हैं और फ्री रिवॉर्ड्स के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। आपको बता दें, फ्री फायर मैक्स गेम में दो तरह की इन-गेम करेंसी होती है, जिसमें डायमंड्स और गोल्ड शामिल है। डायमंड्स को जहां असली पैसों से खरीदा जाता है, वहीं गोल्ड कोइन्स गेम में ही रिवॉर्ड्स के तौर पर मिलते हैं। इस इवेंट में जानें Spin की कीमत। और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल
इस Gold Royale इवेंट में फ्री रिवॉर्ड्स के लिए आपको पाने के लिए Spin करना होगा। स्पिन के लिए इन-गेम करेंसी गोल्ड कोइन्स खर्च करनी होगी। खास बात यह है कि इस इवेंट में पहला Spin फ्री मिल रहा है। वहीं, 10 + 1 स्पिन की कीमत 8000 गोल्ड कोइन्स है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका
1. Gym Uniform Bundle
2. Swift Steps
3. Pedal on the Metal Emote
4. Funfair hare (Top)
5. Funfair hare (Bottom)
6. Funflair hare (Top)
7. Funflair hare (Bottom)
1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद लक रॉयल सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको सबसे बॉटम में Gold Royale इवेंट का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन पर क्लिक करके आप इस इवेंट से जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं।