04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX में फ्री मिलेगा FF Coins, जानें तरीका

Garena के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए नया OB42 Update आया है। इस अपडेट के साथ गेम में नए फीचर्स के साथ-साथ FF Coins भी प्राप्त किया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 31, 2023, 09:15 PM IST

Free-Fire-MAX-OB

Story Highlights

  • Garena Free Fire MAX के लिए नया OB42 Update रिलीज हुआ है।
  • इस अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स जुड़े हैं।
  • इस गेम के बैटल रॉयल मोड में FF Coins फ्री में प्राप्त किया जा सकता है।

Garena Free Fire MAX के लिए नया OB42 Update आया है। इस अपडेट के साथ ही गेम में नए मैप्स, कैरेक्टर्स और मोडस जुड़े हैं। साथ ही, फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयर गेम में प्लेयर्स को कई तरह के रिवॉर्ड्स जीतने का भी मौका है। गरेना ने अपने बैटल रॉयल गेम में Coin Machine नाम का फीचर जोड़ा है। इसके जरिए प्लेयर्स गेम खेलने के दौरान फ्री फायर क्वॉइन (FF Coins) कलेक्ट कर सकेंगे। इन क्वॉइन्स का इस्तेमाल प्लेयर्स इन-गेम आइटम्स के लिए कर सकते हैं। गरेना ने Free Fire MAX OB42 Update के साथ दिए पैच नोट में क्वॉइन मशीन से क्वॉइन कलेक्ट करने के तरीके के बारे में भी बताया है। आइए, जानते हैं फ्री फायर क्वॉइन्स कलेक्ट करने और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में…

क्या हैं FF Coins?

फ्री फायर क्वॉइन्स (FF Coins) एक तरह का टोकन है, जिसका इस्तेमाल प्लेयर्स गेम खेलने के दौरान कर सकेंगे। FF Coins को बैटल रॉयल मोड में जोड़ा गया है। इसे प्लेयर्स गेम खेलने के दौरान मिनी मैप में मौजूद क्वॉइन मशीन से प्राप्त कर सकते हैं। मैप में मौजूद क्वॉइन मशीन के पास जाने पर हर प्लेयर्स को 200 FF Coins मिलते हैं।

FF Coins प्रोड्यूस करने के नियम

फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम में अगर कोई प्लेयर मिनी मैप में दिए क्वॉइन मशीन से एक बार क्वॉइन निकाल लेते हैं, तो इसके बाद उस मशीन से कोई दूसरा प्लेयर क्वॉइन प्रोड्यूस नहीं करा पाएगा। इस बार क्वॉइन मशीन के पास जाने पर प्लेयर को 200 FF Coins मिलते हैं। वहीं, इस मोड में विरोधी टीम के प्लेयर को गेम से बाहर करने पर 100 FF Coins प्राप्त होता है।

TRENDING NOW

अगर कोई प्लेयर मैच खेलने के दौरान गेम से बाहर हो जाता है, तो उसके द्वारा कलेक्ट किए गए कुल FF Coins का केवल 40 प्रतिशत ही उसके पास रह जाता है, जिसे वो अगले गेम में इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, गेम में नॉक डाउन होने पर भी प्लेयर द्वारा कलेक्ट किए गए कुल FF Coins का 30 प्रतिशत ही रिवाइव किया जा सकेगा। बांकि, के क्वॉइन्स बर्बाद हो जाएंगे। Free Fire MAX OB42 Update को प्लेयर्स Google Play Store से या फिर गेम लॉन्च करने से साथ डाउनलोड कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language