Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 04, 2024, 11:12 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम ऑफर करता है। इ आइटम्स की मदद से गेमर्स अपने गेम में मजेदार भी बना सकते हैं। साथ ही, ये जीतने में भी प्लेयर्स की काफी मदद करते हैं। इन्हें गेम में आने वाले इवेंट्स के जरिए या फिर रिडीम कोड से भी पा सकते हैं। हालांकि, औमतौर पर गेमर्स को इन-गेम स्टोर से वेपन जैसे कॉस्मेटिक आइटम खरीदने पड़ते हैं। इसके लिए गेमर्स को UC यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत होती है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर प्लेयर्स को बोनस में UC पाने का मौका दे रहा है। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) के लिए क्राफ्टन के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर पाटर्नर यूनीपिन बीजीएमआई प्लेयर्स के लिए एक Bonus ka Naya Bahana कैंपिंग लेकर आया है। इसमें गेमर्स को सस्ते में UC खरीदने का मौका मिल रहा है। साथ ही, प्लेयर्स बोनस यूसी भी पा सकते हैं। आइयेस, जानें कैसे। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
UniPin की कैंपिंग Bonus ka Naya Bahana 10 दिन तक चलेगा। 1 जून, 2024 से 10 जून, 2024 के बीच प्लेयर्स को UC पर जबरदस्त डील मिल रही हैं। गेमर्स काफी कम दाम में UC खरीद सकते हैं। साथ ही, हर बार UC खरीदने पर गेमर्स को बोनस में भी UC मिल रहे हैं। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
यूनीपिन को वैलोरेंट, ईए एफसी मोबाइल, फोर्टनाइट, माइनक्राफ्ट और कई अन्य जैसे लोकप्रिय के लिए इन-गेम करेंसी देने की सुविधा के लिए जाना जाता है। भारत में सभी बीजीएमआई प्लेयर्स को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए। गेमर्स के लिए बोनस BGMI UC पाना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।