Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 01, 2025, 12:19 PM (IST)
BGMI
और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
अगर आप iPhone पर BGMI खेलते हैं, तो शायद आपने नोटिस किया होगा कि हाल ही में गेम पहले जैसा स्मूद नहीं चल रहा। 3.9 अपडेट के बाद कई iOS यूजर्स को अचानक गेम क्रैश होने, स्क्रीन फ्रीज होने और मैच के बीच माइक काम न करने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोचा था अपडेट के बाद गेम और मजेदार होगा, लेकिन परेशानी और बढ़ गई। अच्छी बात ये है कि कुछ आसान ट्रिक्स हैं जिन्हें अपनाकर आप इस दिक्कत को काफी हद तक कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये काम आने वाले टिप्स। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
BGMI खेलना शुरू करने से पहले अपने अकाउंट से लॉग आउट करना जरूरी है। ये सुनने में छोटा काम लगता है लेकिन इससे गेम का सेशन रीसेट हो जाता है। अगर आप लॉग आउट नहीं करते तो गेम के बीच में अचानक क्रैश होने या मैप पर उतरते समय फ्रीज होने की संभावना बढ़ जाती है। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
लॉग आउट करने के बाद गेम में मौजूद Routine Repair ऑप्शन पर क्लिक करें। ये फीचर गेम की अस्थायी फाइलें साफ करता है और छोटे-मोटे गड़बड़ियों को हटाता है। इसमें सिर्फ कुछ सेकंड लगते हैं और इसे हर बार खेलने से पहले करना बेहतर रहता है। इसे आप गेम को एक छोटा सा रीफ़्रेश देने जैसा समझ सकते हैं।
अगर आपने गन, गाड़ी या आउटफिट की स्किन खरीदी है तो थोड़ा मुश्किल लगेगा, लेकिन फिलहाल इन्हें हटाकर डिफॉल्ट सेटअप में खेलना ही बेहतर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्किन्स और कस्टम आउटफिट्स iPhone में गेम को ज्यादा हैंग और फ्रीज करवा रहे हैं। बिना स्किन्स खेले तो मैच ज्यादा स्मूद और स्टेबल लगेंगे।
अगर बार-बार क्रैश हो रहा है, तो गेम शुरू करने से पहले बाकी बैकग्राउंड ऐप्स बंद कर दें। BGMI पहले से ही हेवी गेम है और iPhone जैसी पावरफुल डिवाइस भी ऑप्टिमाइजेशन की वजह से दिक्कत झेलती है। बैकग्राउंड ऐप्स हटाने से फोन पर दबाव कम होगा और गेम थोड़ा बेहतर चलेगा।
कई खिलाड़ी BGMI की रेटिंग App Store और Play Store पर कम कर रहे हैं ताकि Krafton तक समस्या जल्दी पहुंचे। आप भी चाहें तो रिव्यू देकर अपनी समस्या बता सकते हैं। जब बहुत लोग एक जैसी दिक्कत रिपोर्ट करते हैं, तो डेवलपर्स भी उस प्रोबलम पर तेजी से काम करते हैं।
ये सारे स्टेप्स गेम को पूरी तरह क्रैश-फ्री नहीं बनाएंगे। लेकिन अगर गेम हर मैच में 5–6 बार क्रैश हो रहा है, तो ये टिप्स उसे घटाकर 1–2 बार तक ला सकते हैं। मतलब गेम थोड़ा बेहतर हो जाएगा और खेलना आसान लगेगा। लेकिन माइक की आवाज खराब होना जैसी दिक्कतें अभी भी बनी रहेंगी, जिन्हें ठीक करने के लिए Krafton का आधिकारिक अपडेट जरूरी है।