comscore

Free Fire MAX में लगाएं सटीक हेडशॉट, जानें सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX में प्लेयर्स को सटीक हेडशॉट लगाने के लिए अपनी स्ट्रेटजी के साथ-साथ सेंसिटिविटी सेंटिग्स पर भी ध्यान देना होगा। प्लेयर्स को अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान देना चाहिए।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2024, 01:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में सटीक हेडशॉट लगाना ासान बात नहीं है।
  • प्लेयर्स को इसके लिए सेंसिटिविटी सेंटिग्स पर भी ध्यान देना होगा।
  • सटीक हेडशॉट लगाकर वे आसानी से रैंक पुश कर पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स को समधना बहुत जरूरी है। चाहे गेम का नया प्लेयर हो या फिर प्रो, उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का अहम रोल होता है। सेंसिटिविटी सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके वे अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं। गेम में सटीक हेडशॉट लगाने के लिए प्लेयर्स को प्रैक्टिस के साथ-साथ सेंसिटिविटी सेटिंग को भी सही रखना होगा। सेटिंग में कुछ मामूली से बदलाव करके वे असानी से अपने दुश्मन के सिर को निशाना बना सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में सटीक हेडशॉट लगाने के लिए बेहतरीन सेंसिटविटी सेटिंग्स बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Free Fire MAX की सेंसिटिविटी सेटिंग्स

बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX में प्लेयर्स को सटीक हेडशॉट लगाने के लिए की बातों का खास ध्यान रखना होगा। इसके लिए गेमर्स को स्ट्रेटजी के साथ-साथ सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर भी ध्यान देगा होगा। आपको अपने डिवाइस के अनुसार सेंसिटिविटी सेटिंग रखनी चाहिए। इससे आप हेडशॉट हासिल करके आसानी से अपनी रैंक बढ़ा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

कई बार प्लेयर्स विभिन्न सेंसिटिविटी सेटिंग को बदलकर भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। आप नीचे दी गई सेटिंग सेट करके आसानी से और सटीक हेडशॉट पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock

  • जनरल: 95 – 100 प्रतिशत
  • रेड डॉट: 90 – 100 प्रतिशत
  • 2x स्कोप: 90 – 95 प्रतिशत
  • 4x स्कोप: 90 – 95 प्रतिशत
  • स्नाइपर स्कोप: 70 – 75 प्रतिशत

इससे हेडशॉट सटीक लगाने में मदद मिलेगी। या फिर प्रतिशत की मात्रा को ट्रेनिंग मोड में एक्यूरेट लगा पाएंगे।

सेंसिटिविटी सेटिंग्स में ऐसे करें बदलाव

  • फ्री फायर मैक्स में सेंसिटिविटी सेटिंग बदलने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करें।
    उसके बाद आपको स्क्रीन पर आ रहे सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बेसिक बटन के नीचे ही सेंसिटिविटी सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपक सेटिंग में ऊपर बताए गए बदलाव कर लें। अब गेम में हेडशॉट लगाकर आप आसानी से अपने दुश्मन को मात दे सकेंगे।