Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2024, 01:53 PM (IST)
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स को समधना बहुत जरूरी है। चाहे गेम का नया प्लेयर हो या फिर प्रो, उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का अहम रोल होता है। सेंसिटिविटी सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके वे अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं। गेम में सटीक हेडशॉट लगाने के लिए प्लेयर्स को प्रैक्टिस के साथ-साथ सेंसिटिविटी सेटिंग को भी सही रखना होगा। सेटिंग में कुछ मामूली से बदलाव करके वे असानी से अपने दुश्मन के सिर को निशाना बना सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में सटीक हेडशॉट लगाने के लिए बेहतरीन सेंसिटविटी सेटिंग्स बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX में प्लेयर्स को सटीक हेडशॉट लगाने के लिए की बातों का खास ध्यान रखना होगा। इसके लिए गेमर्स को स्ट्रेटजी के साथ-साथ सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर भी ध्यान देगा होगा। आपको अपने डिवाइस के अनुसार सेंसिटिविटी सेटिंग रखनी चाहिए। इससे आप हेडशॉट हासिल करके आसानी से अपनी रैंक बढ़ा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
कई बार प्लेयर्स विभिन्न सेंसिटिविटी सेटिंग को बदलकर भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। आप नीचे दी गई सेटिंग सेट करके आसानी से और सटीक हेडशॉट पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
इससे हेडशॉट सटीक लगाने में मदद मिलेगी। या फिर प्रतिशत की मात्रा को ट्रेनिंग मोड में एक्यूरेट लगा पाएंगे।