Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 03, 2023, 11:16 AM (IST)
Image: Krafton
BGMI यानी Battlegrounds Mobile India पर से 90 दिनों के लिए बैन हट गया है और यह गेम दोबारा से भारत में खेलने के लिए उपलब्ध हो गया है। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम पर पिछले साल बैन लग गया था। 2 जुलाई 2021 को लॉन्च हुआ यह गेम PUBG Mobile का भारतीय वर्जन है। इसका गेम प्ले, कैरेक्टर आदि PUBG Mobile की तरह ही है। हालांकि, गेम के ओवरऑल मैकेनिक्स में कई तरह के बदलाव हैं। ऐसे में अगर कोई प्लेयर अपना इन-गेम नाम बदलना चाहते हैं, तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
PUBG Mobile की तरह ही BGMI में भी नाम बदलने के लिए रिनेम कार्ड की जरूरत होती है। इस बैटल रॉयल गेम में रिनेम कार्ड इन-गेम आइटम के तौर पर मौजूद रहता है। इस कार्ड का इस्तेमाल करके प्लेयर गेम में अपना मनपसंद नाम रख सकते हैं। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
प्लेयर्स को रिनेम कार्ड प्राप्त करने के लिए उन्हें कम से कम 10वें लेवल पर पहुंचना होता है। BGMI प्रोग्रेस मिशन के तहत प्लेयर्स गेम खेलकर इस लेवल पर पहुंच सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्लेयर्स इन-गेम स्टोर से रिनेम कार्ड को खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें 180UC खर्च करना होगा। और पढें: BGMI 4.2 Update: कब होगा लॉन्च और इस बार क्या होगा खास? जानें सब कुछ
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के नए 2.5 अपडेट के साथ Nusa मैप मिलेगा, जो इस गेम का सबसे छोटा 1×1 मैप है। यह मैप एक रिमोट आईलैंड पर बेस्ड है, जिसमें कई ट्रॉपिकल जोन हैं। इन ट्रॉपिकल जोन में कई डिस्टिंक्टिव मैकेनिजम मिलेंगे, जिनमें जिप लाइन्स, एलिवेटर्स, ATV आदि शामिल हैं। इस छोटे मैप में कई यूनिक अट्रैक्शन हैं, जिसके साथ कई गेमप्ले मिलते हैं। साथ ही, स्विमिंग पूल, बिल्डिंग्स और डिस्ट्रक्टिव जार भी दिए गए हैं।
इस गेम को दोबारा एक सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले साल लगे बैन के बाद गेम डेवलपर ने सरकार से गेम से बैन हटाने के लिए एक समझौता किया है। सरकार गेम खेलने वाले प्लेयर्स के यूजर डेटा पर अगले 90 दिनों तक नजर रखेगी। अगर, सरकार की शर्तों पर गेम डेवलपर Krafton खड़ा उतरेगा, तो गेम पर लगा बैन पूरी तरह से हट जाएगा।