
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 07, 2025, 02:09 PM (IST)
दुनिया का सबसे चर्चित गेम GTA 6 एक बार फिर सुर्खियों में है। खबरें हैं कि Rockstar Games बहुत जल्द इसका तीसरा ट्रेलर (Trailer 3) रिलीज कर सकता है। माना जा रहा है कि यह ट्रेलर नवंबर या दिसंबर 2025 में आ सकता है। यह समय Take-Two Interactive (Rockstar की पैरेंट कंपनी) की अर्निंग्स रिपोर्ट और त्योहारी शॉपिंग सीजन से जुड़ा हुआ है, जिससे कंपनी को ज्यादा प्रचार और बिक्री का फायदा मिलेगा। हालांकि Rockstar ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन फैंस को पूरा यकीन है कि साल के अंत तक नया धमाका देखने को मिलेगा। और पढें: GTA 6 में Jason और Lucia का रोमांस होगा गेम का सबसे बड़ा ट्विस्ट, मिल सकता है Red Dead 2 जैसा सिस्टम
रिपोर्ट्स के अनुसार, तीसरा ट्रेलर अब तक का सबसे बड़ा और जानकारी से भरपूर ट्रेलर होगा। इसमें गेम की कहानी, नए कैरेक्टर और बेहतर ग्राफिक्स वाले एनवायरनमेंट्स की झलक मिल सकती है। इतना ही नहीं उम्मीद है कि Rockstar पहली बार GTA 6 के मल्टीप्लेयर मोड का भी संकेत दे सकता है, पिछले ट्रेलर्स की तरह यह भी गेम के लॉन्च से लगभग 5 से 7 महीने पहले आएगा। होलांकि GTA 6 की रिलीज डेट 26 मई 2026 तय की गई है, इसलिए नवंबर-दिसंबर का समय बिल्कुल सही बैठता है। और पढें: GTA 6 आखिरकार PS5 और Xbox के बाद अब उस कंसोल पर भी आ सकता है जिसकी उम्मीद नहीं थी, फैंस के लिए बड़ी खबर
Rockstar का यह कदम मार्केटिंग और बिजनेस दोनों नजरों से स्मार्ट मूव माना जा रहा है। नवंबर में ट्रेलर रिलीज होने से कंपनी को Take-Two की अर्निंग्स रिपोर्ट से पहले इन्वेस्टर कॉन्फिडेंस बढ़ाने का मौका मिलेगा। साथ ही यह समय छुट्टियों और शॉपिंग सीजन का होता है, जब दुनियाभर में गेम्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। दिसंबर भी एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि पहला GTA 6 ट्रेलर दिसंबर 2023 में रिलीज हुआ था और उस समय इसने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल किए थे। इस बार भी Rockstar उसी सफलता को दोहराना चाहता है। और पढें: क्या GTA 6 वाकई 750GB का होगा? गेम का फाइल साइज हुआ लीक
फिलहाल GTA 6 की कीमत और एडिशन को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि गेम का स्टैंडर्ड एडिशन करीब $80 (लगभग ₹6,500) से शुरू हो सकता है। वहीं, प्रीमियम एडिशन $100 (₹8,000) और अल्टीमेट एडिशन $150-$170 (₹12,000-₹14,000) तक जा सकता है, जिसमें स्पेशल कंटेंट, एक्सक्लूसिव इन-गेम बोनस और कलेक्टिबल आइटम्स शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि गेम का डेवलपमेंट बजट करीब 1 अरब डॉलर के आसपास है, इसलिए कंपनी इसकी कीमत ऊंची रख सकती है, लेकिन फैंस के लिए यह कीमत कोई मायने नहीं रखती क्योंकि वे GTA 6 को अब तक का सबसे बड़ा और शानदार गेमिंग अनुभव मान रहे हैं। क्या आप भी GTA 6 के Trailer 3 का इंतजार कर रहे हैं? तो तैयार रहिए क्योंकि Rockstar कभी भी इस साल के अंत में ट्रेलर लॉन्च कर सकता है और गेमिंग दुनिया में फिर से आग लगा सकता है।