Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 10, 2025, 01:36 PM (IST)
Grand Theft Auto V or GTA V needs no introduction when we are talking about the most legendary AAA titles ever created. In the sale, you can grab the PS4 and PS5 bundle of the game for Rs 1,319 instead of its original price which is Rs 3,999.
GTA 5 2013 में रिलीज हुआ था, यह ओपन वर्ल्ड क्राइम गेम अपने शानदार ग्राफिक्स, शानदार कहानी और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड के लिए फेमस है। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, GTA 5 इस नवंबर में फिर से PlayStation Plus गेम कैटलॉग में शामिल होने वाला है। इस गेम को पहले भी PS Plus में दो बार शामिल किया जा चुका है। और पढें: GTA 6 के फैंस को एक और बड़ा झटका, PC वर्जन के लिए 2028 तक करना होगा इंतजार!
गेम की जानकारी लीक करने वाले Billbil-kun ने कहा है कि GTA 5, PS Plus गेम कैटलॉग में एक बड़ा गेम बनकर शामिल होगा। लीक के अनुसार, यह गेम 18 नवंबर 2025 से PS Plus के Extra और Deluxe/Premium मेंबर के लिए उपलब्ध होगा। अभी नवंबर महीने के बाकी गेम्स की पूरी लिस्ट नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि Sony 12 नवंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा कर देगी। GTA 5 के अलावा Rockstar Games के बाकी फेमस गेम्स जैसे Red Dead Redemption 2 और Grand Theft Auto: The Trilogy – The Definitive Edition भी पहले PS Plus में शामिल हो चुके हैं। और पढें: GTA 6 की रिलीज फिर से टली, अब इस तारीख को होगा लॉन्च
GTA 5 की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका GTA Online मल्टीप्लेयर मोड है। गेम की दुनिया में खिलाड़ी मिशन, स्टंट और बाकी खिलाड़ियों के साथ इंटरैक्शन कर सकते हैं, जिससे यह गेम सालों से फैंस के बीच टॉप पर बना हुआ है। PS Plus में GTA 5 के आने से PS5 यूजर्स को GTA 6 रिलीज से पहले यह गेम खेलने का मौका मिलेगा। वहीं Rockstar Games ने हाल ही में GTA 6 की रिलीज दूसरी बार टाल दी है। पहले यह गेम फॉल 2025 में आने वाला था, फिर इसे 26 मई 2026 तक बढ़ा दिया गया और अब गेम 19 नवंबर 2026 को PS5 और Xbox Series S/X पर रिलीज होगा। और पढें: GTA 6 के Trailer 3 से पहले YouTube ने लागू किए नए नियम, अब ऐसे गेमिंग चैनल्स का क्या होगा?
PS Plus के गेम कैटलॉग में टॉप गेम्स को शामिल करना खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा लाभ है। इससे वे बिना अलग से गेम खरीदें, केवल सब्सक्रिप्शन के जरिए बड़े और फेमस गेम्स का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। GTA 5 के PS Plus में शामिल होने से खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं और गेम के नए अपडेट्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा यह कदम Sony के लिए भी फैंस को बनाए रखने और PS Plus सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है।