Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 05, 2024, 08:17 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today 5 February 2024: पॉपुलर गेम डेवलपर गरेना हर 24 घंटे में अपने रिडीम कोड अपडेट करता है, जिससे प्लेयर्स डायमंड, कैरेक्टर, स्किन, वेपन, आउटफिट्स और ग्लूवॉल जैसे इन-गेम आइटम्स मुफ्त में पा सकते हैं। इन कोड को रिडीम करने के लिए प्लेयर्स न इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये कोड एकदम फ्री हैं। इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
आज के कोड बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Garena Free Fire MAX Redeem Codes 12 से 16 अंक के होते हैं। इन कोड को अक्षर और नंबर को मिलाकर बनाया जाता है। इन्हें केवल एक बार में केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है। आइये, अब जानते हैं आज यानी 5 फरवरी के रिडीम कोड के बारे में… और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
नीचे 5 फरवरी के लिए जारी हुए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है :- और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
86MN5WDS7TNXSK45
8P6RA9KN520H3W3C
3KP472EL5LAVM8J9
J40K3WEY2LUF8AJZ
3CSV9RRCK1T2X722
7ERY6CN2R057Y9SD
7J6MZ5VAXWUGMNXH
FCBCJM3G2V75TFBU
0DNXEV2NWY7MJ3FB
1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. किसी भी एक कोड को कॉपी करें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
7. रिवॉर्ड सीधा आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
यदि कोड रिडीम नहीं होता है, तो कोड एक्सपायर हो गया है या फिर आपके रीजन का नहीं है, क्योंकि गरेना हर रीजन के लिए अलग-अलग कोड रिलीज करता है। ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और कुछ समय बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।
गरेना रिडीम कोड रिलीज करने के साथ गेम में समय-समय पर इवेंट भी आयोजित करता है। इन इवेंट के जरिए भी प्लेयर्स डायमंड, आउटफिट, कैरेक्टर, ग्लूवॉल आदि प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को गेम में टास्क पूरा करने के साथ डायमंड भी खर्च करने पड़ेंगे, जो कि असली पैसों के आते हैं।