comscore

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: लेटेस्ट कोड जारी, पाएं Pet-Character बिल्कुल फ्री

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: गरेना फ्री फायर मैक्स के नए गेमिंग कोड आ गए हैं। इन कोड से बिना डायमंड के Pet-Character जैसे आइटम अनलॉक किए जा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 04, 2025, 08:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: भारत में लाखों लोग हैं, जो फ्री फायर मैक्स घंटों खेलते हैं। इस शानदार बैटल रॉयल गेम में मिलने वाली स्किन, पेट, कैरेक्टर, ग्लू वॉल और लूट क्रेट जैसे आइटम्स का भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, ज्यादातर खिलाड़ी डायमंड न होने की वजह से इन आइटम को अनलॉक नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए रिडीम कोड हर दिन लाए जाते हैं। इन स्पेशल कोड से गेम में मिलने वाले जबरदस्त आइटम्स को पाने का मौका मिलता है। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

Free Fire Max के रिडीम कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने हैं। इन कोड की संख्या 16 अंक तक तय की गई है। इन खास कोड को रिडीम करके कुछ भी क्लेम किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में आज यानी 4 दिसंबर के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप Pet और Characters फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

Free Fire Redeem Codes (4 December)

यहां लेटेस्ट रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है : news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

  • FFB2GH3KJL56
  • FF7TRD2SQA9F
  • XZJZE25WEFJJ
  • FFIC33NTEUKA
  • FF8HG3JK5L0P
  • FF5B6YUHBVF3
  • FF1V2CB34ERT
  • ZZZ76NT3PDSH
  • FF9MJ31CXKRG
  • FFCMCPSJ99S3

How to Redeem Free Fire Max Codes ?

गेमिंग कोड्स रिडीम करने का तरीका बहुत आसान है। यहां पांच स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके कोड से रिवॉर्ड्स जीते जा सकते हैं।

1. फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस साइट में गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग-इन कर लीजिए।
3. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. अब कोड कंफर्म करके सबमिट कर दीजिए।
5. इसके बाद कोड रिडीम हो जाएगा।

अगर फ्री फायर मैक्स का कोई भी कोड रिडीम नहीं हो रहा है, तो समझ जाएं कि कोड की समय सीमा समाप्त हो चुकी है या गेमिंग कोड आपके रीजन का नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गेम मेकर गरेना हर रीजन में अलग-अलग कोड जारी करता है। इस वजह से एक रीजन के कोड दूसरे में काम नहीं करते हैं।

इन गेमिंग कोड की टाइम लिमिट पहले से तय होती है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस दो वजहों से गेमर्स को जल्द से जल्द कोड रिडीम करने की सलाह दी जाती है।