comscore

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स में पाएं कई धांसू रिवॉर्ड्स, रिडीम करें ये नए कोड्स

Garena Free Fire MAX के लिए जारी होने वाले ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। गेमर्स इन कोड्स का इस्तेमाल करके कई तरह के रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 26, 2023, 08:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फ्री फायर मैक्स के लिए जारी रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।
  • इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री में कई आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • फ्री फायर के ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: गरेना ने अपने बैटल रॉयल गेम के लिए कई इवेंट्स शुरू किए हैं। इन इवेंट्स में भाग लेकर गेमर्स के पास कई तरह के रिवॉर्ड जीतने का मौका रहता है। इसके अलावा गेमर्स फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स् का इस्तेमाल करके भी रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स कई इन-गेम और कॉस्मैटिक आइटम्स जीत सकते हैं। गेमर्स इन कॉस्मैटिक आइटम्स का इस्तेमाल गेम में अच्छी रैंकिग पाने के लिए कर सकते हैं। इसलिए गेमर्स इन रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

गरेना जल्द ही Free Fire India को भारत में लॉन्च करने वाला है। फ्री फायर गेम को पिछले साल IT Act 69A के उल्लंघन की वजह से बैन कर दिया गया था। गेम डेवलपर ने पिछले महीने इसकी लॉन्चिंग कंफर्म की है। इस गेम को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन गरेना ने इसकी लॉन्चिंग कुछ सप्ताह आगे बढ़ा दी है। इस गेम को अगले महीने यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, गरेना की तरफ से इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

Free Fire Redeem Codes for 26th September

फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड्स- 12 से 16 डिजिट तक के हो सकते हैं। ये रिडीम कोड्स अल्फान्यूमैरिक होते हैं और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करते समय गेमर्स को Error Message भी मिल सकता है, क्योंकि ज्यादातर कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं यानी एक सीमित रीजन के लिए होते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

FTHF76KEKIOTGI

FNU7TR4EFXTN7N

FUIKLOO8UYREQC

F2NGFT52T5Y1U2

F20D0VF25T63E5

F2526378630523

F220323345TF2Z

F2321Q322ER532

FGT536Y6595232

F20FV0R3H3TYU3

F66756587454T3

F54T95345Y571H

F120EZ32FE4R23

FFY7UJ7255R36H

How to Redeem Codes and claim rewards:

– सबसे पहले Free Fire Redeem Code रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।

– इसके बाद अपने Free Fire Max अकाउंट में लॉग-इन करें।

– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।

– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।

– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा

नोट- फ्री फायर गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं।