Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 28, 2025, 09:21 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 28 March 2025: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता रहता है। रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स फ्री में बिना डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च किए कई तरह के कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर रीजन के लिए अलग कोड आता है और ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें समय रहते रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि कुछ टाइम बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
रिडीम कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को गेमर्स को कोई टास्क भी नहीं करना होता है। वे बस कोड को रिडीम करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड के जरिए डायमंड के साथ-साथ स्किन पा सकते हैं। स्किन प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाने के साथ-साथ जीतने में भी प्लेयर्स की मदद करती है। वहीं, डायमंड को असली के पैसो से खरीदा जाता है और रिडीम कोड में ये फ्री मिल रहे हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड में डायमंड पाकर इनका यूज अन्य कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए कर सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही कोई टास्क करना होगा। गेम में आने वाले इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरा करना पड़ता है। यही कारण है कि प्लेयर्स हमेशा रिडीम कोड का इंतजार करते हैं। यहां आज के लिए आए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 28 March 2025) बताए गए हैं। साथ ही, उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
Note: फ्री फायर भारत में बैन है। हालांकि, इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन अभी भी देश में उपलब्ध है। रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए एक ही होते हैं।