
Garena Free Fire Max Redeem Codes 4 March 2024: फ्री फायर पर बैन लगने के बाद से फ्री फायर मैक्स ने भारतीय प्लेयर्स के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। यही कारण है कि गेम डेवलपर गरेना (Garena) प्लेयर्स के लिए रोजाना कोड रिलीज करता है, जिन्हें रिडीम करके धमाकेदार आइटम्स जैसे डायमंड, स्किन्स, वेपन, व्हीकल, ग्लू वॉल, क्रेट, कैरेक्टर आदि मुफ्त में प्राप्त किए जा सकते हैं। इन आइटम से गेम तो मजेदार बनता ही है। साथ ही, फाइट्स जीतने में भी बहुत मदद मिलती है।
गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड 12 से 18 अंक के होते हैं। इन कोड को अलग-अलग अक्षर व नंबर को आसपस में मिलाकर बनाया जाता है। ये कोड कुछ समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूरा होने के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि इन कोड को रिडीम करने के लिए न इन गेम-करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते है। न ही किसी तरह का कोई टास्क करना पड़ता है। आइए अब जानते हैं आज यानी 4 मार्च 2024 के रिडीम कोड के बारे में…
नीचे फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है :-
FREEC5RA2423T8Z
FH56E1BI892023
FH56E1BI892023
FIREE451KQ2023
FGTDHF6T7UY56F6T
FIYUJUT7UKYFFDSU
F7FGYJUR76JUT6HK
FIHYHTYUJT6U8FHF
FFJYFTTBU6EUJT63
MAXREDEE50023
F5GBTGNVK6O9IUYH
FRFDHT6JFYHFDRUJ
FNRH67UTHTN77BYV
1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. वेबसाइट में लॉग-इन करने के लिए गूगल या फिर फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करें।
3. रिडीम बॉक्स पर क्लिक करें।
4. ऊपर बताए किसी भी कोड को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. आपका आज के कोड रिडीम हो जाएगा।
7. फ्री रिवॉर्ड आपके अकाउंट में अपने आप ऐड हो जाएगा। वहां से आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
जरूरी बात :- अगर कोड रिडीम नहीं होता है, तो कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। आपको बता दें कि गेम मेकर गरेना हर रीजन के लिए अलग कोड जारी करता है। ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव होते हैं और केवल पहले 500 फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को रिडीम करने का मौका मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language