comscore

Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री में कैरेक्टर और स्किन पाने के लिए रिडीम करें आज के कोड

Garena Free Fire Max Redeem Codes 29 January 2024: आज के रिडीम कोड से फ्री में कैरेक्टर समेत बहुत कुछ पाने का शानदार मौका है। इन्हें रिडीम करने का तरीका जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2024, 08:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के नए कोड आ गए हैं।
  • इन्हें रिडीम करने पर शानदार आइटम्स मिल रहे हैं।
  • गरेना प्लेयर्स के लिए डेली रिडीम कोड रिलीज करता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Max Redeem Codes 29 January 2024: पॉपुलर बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के आज यानी 29 जनवरी के रिडीम कोड आ गए हैं। इन कोड के जरिए प्लेयर्स मुफ्त में गन, डायमंड, कैरेक्टर, स्किन, आउटफिट्स, ग्लूवॉल और क्रेट जैसे आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं। इन आइटम से प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और गेम जीतने में मदद मिलेगी। बता दें कि गेम डेवलपर द्वारा जारी किए गए कोड 12 से 16 अंकों के होते हैं। इन्हें नंबर व अक्षर को मिलाकर तैयार किया जाता है। कोड्स को फ्री में रिडीम किया जा सकता है। यानी कि इन्हें रिडीम करने के लिए न डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना होगा। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

आज के रिडीम कोड बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग रीजन के लिए विभिन्न कोड जारी किए जाते हैं। ये कोड सीमित समय के लिए होते हैं। समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। चलिए अब जानते हैं आज के रिडीम कोड… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Garena Free Fire Max Redeem Codes 29 January 2024

नीचे आज यानी 29 जनवरी के रिडीम कोड बताए गए हैं, जिन्हें रिडीम करने पर शानदार रिवॉर्ड्स मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

FFUYEK4I7YHDN87
FA6YTQF4RKTLO98
FUYHF2NDGYH9758
FUYTHFDSIA87263
FDRFEDRHYFFGGUS
FY6TEF4B5HKI6876
F5GDRTGHRDTGHJ3
F4ER87UYGHXJSDE
F48UYH6NYM9KGLO
FJ7K89KJHDG5GGY
FYHTYJU7R67U5FS
FBEJ456IUYHGNMC
FKTGBDRET5HR569
FHR5EG5E4GFFD4T
FRFVBANWJK3E457
FFHYTGJY7KJRY79
FFTYUH8I853UJLB
FOYHNJFT67UYT66
FFYHNJFY7UJ65TE
FG456LYOH98YGDR
FF6UYT67U5Y7UT6

कोड रिडीम करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

1. फ्री फायर मैक्स के कोड को रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी गूगल, फेसबुक या एप्पल आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए कोड को कॉपी कर लें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. इतना करने के बाद कोड रिडीम हो जाएगा।
7. आपका फ्री रिवॉर्ड सीधा आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

यदि आपका कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझें कि कोड एक्सपायर हो गया है या फिर आपके रीजन का नहीं है।

फ्री फायर मैक्स में इवेंट्स चलते रहते हैं। इन इवेंट के जरिए भी आप गन, स्किन, आउटफिट और कैरेक्टर जैसे धांसू आइटम्स मुफ्त में पा सकते हैं। इसके लिए आपको टास्क पूरा करने के साथ डायमंड भी खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, रिडीम कोड के लिए ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता है।