comscore

Garena Free Fire Max Redeem Codes: आ गए नए रिडीम कोड, मुफ्त में पाएं गोल्ड और स्किन

Garena Free Fire Max Redeem Codes 12 March 2024: गरेना फ्री फायर मैक्स के आज के रिडीम कोड को जारी कर दिया गया है। इनके जरिए मुफ्त में गोल्ड, स्किन समेत बहुत कुछ मुफ्त में पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 12, 2024, 08:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के रिडीम कोड आ गए हैं
  • इन कोड से स्किन और गोल्ड मुफ्त में पाए जा सकते हैं
  • गरेना प्लेयर्स को खुश करने के लिए रोज रिडीम कोड रिलीज करता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Max Redeem Codes 12 March 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को खासतौर पर प्लेयर्स के लिए रिलीज किया जाता है। इन कोड के माध्यम से प्लेयर्स वेपन, ग्लू वॉल, व्हीकल, पेट्स और कैरेक्टर जैसे शानदार आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं कोड से स्किन और आउटफिट्स जैसे कॉस्मेटिक आइटम्स भी मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि इन कोड को रिडीम करने के लिए न इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

गेम डेवलर गरेना (Garena) द्वारा जारी किए गए कोड यूनीक और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। इनकी संख्या 12 से 18 अंक के बीच होती है। इन्हें नंबर और अल्फाबेट को आपस में मिलाकर बनाया जाता है। इन कोड को पहले 500 प्लेयर्स ही रिडीम कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। आइए आज के कोड पर डालते हैं और जानते हैं रिडीम करने का तरीका… news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today

हमने आपके लिए नीचे आज के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड की लिस्ट अटैच की है, जिनके जरिए आप शानदार आइटम्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

FYTGDSB4E4576JYH
FUHRN31YRHYNM9KI
FTAG4F5BT1KI8UKT
FYOH98U75YTR7FGG
F80JEU5YFH6GBDNE
FJI4U5HYTNFJKC8U
F7YTGE45NTJKIGUJ
FHNSJUA11RQ2FDCV
F3BERNFJUCYTSRAF
F5DCV3B4N5JIG8U7
FY6STWRFG4585AR4
FF2BN8VJNCDRK5OT
FI8GUYHGBNKI8U73
FY4TGBRNF39KIUYD

कैसे रिडीम करें आज के कोड ? (How To Redeem Garena Free Fire Max Codes)

1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. इस वेबसाइट में अपनी गेमिंग आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बॉक्स पर टैप करें।
4. स्क्रीन में दिखाई दे रहे बॉक्स में ऊपर बताया गया कोई भी कोड एंटर करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा।
7. रिवॉर्ड सीधा आपके गेमिंग अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

नोट :- अगर ऊपर बताया गया कोड रिडीम नहीं होता है, तो इसका मतलब है कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है।

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड सीमित समय के लिए वैलिड रहते हैं और समय पूरा होने के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। यही कारण है कि गरेना हमेशा अपने प्लेयर्स से रिडीम कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह देता है।