Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 20, 2024, 10:01 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Code Today 20 December 2024: फ्री फायर मैक्स क्लासिक फ्री फायर का अपडेटेड वर्जन है। इस पॉपुलर गेम के ग्राफिक्स शानदार हैं और गेमप्ले बेहतरीन है। इस कारण गेम को खूब खेला जाता है। गेमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल गेम में तरह-तरह के इवेंट जोड़े जाते हैं। साथ ही, रिडीम कोड भी जारी किए जाते हैं। इन गेमिंग कोड से फ्री में गन स्किन, क्रेट, इमोट, बंडल, आउटफिट, पेट, कैरेक्टर और लूट बॉक्स पाने का चांस मिलता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Free Fire Max के रिडीम कोड की सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये कोड पूरी तरह से फ्री होते हैं। इनकी संख्या 12 से 16 के बीच होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
आइए यहां देखते हैं आज यानी 20 दिसंबर, 2024 के रिडीम कोड की लिस्ट :- और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
गेम मेकर Garena का कहना है कि रिडीम कोड को खासतौर पर गेमर्स के लिए रोजाना रिलीज किया जाता है। इनसे गेमर्स प्रीमियम आइटम प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें पाने के लिए आमतौर पर डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इनसे गेमिंग अनुभव बेहतर होता है।
फ्री फायर मैक्स के कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण गेमिंग कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने के लिए कहा जाता है।