comscore

Garena Free Fire MAX Redeem Code Today 13 December 2024: नए रिडीम कोड जारी, फ्री पाएं Gloo Wall Skin

Garena Free Fire MAX Redeem Code Today 13 December 2024: आज प्लेयर्स को रिडीम कोड में रिवॉर्ड के जरिए फ्री में ग्लू वॉल स्किन और डायमंड जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 13, 2024, 08:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Redeem Code Today 13 December 2024: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम आ गए हैं। प्लेयर्स इन रिडीम कोड के जरिए कई कॉस्मेटिक आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। गेमर्स को ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। यहां तक कि रिडीम कोड गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड भी देते हैं, जिन्हें असली के पैसों से खरीदना होता है। रिडीम कोड में डायमंड और रिवॉर्ड फ्री में बिना कुछ पाए ही मिल जाते हैं। इस कारण प्लेयर्स बेसब्री से इनका इंतजार करते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock

वैसे तो गेम में कई इवेंट भी आते हैं, जो प्लेयर्स को वेपन, गन स्किन, कैरेक्टर और बहुत देते हैं। हालांकि, इन्हें पाने के लिए उन्हें कई टास्क करने होते हैं। इस कारण प्लेयर्स हमेशा फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड की तलाश में रहते हैं, जो गेमर्स को बिना कुछ किए ही कई आइटम देते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता है। हर रीजन के लिए अलग कोड आता है और ये नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन्हें समय रहते रिडीम करना पड़ता है, क्योंकि कुछ टाइम बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Garena Free Fire MAX Redeem Code Today 13 December 2024

  • YFW2Y7NQFV9S
  • GXFT7YNWTQSZ
  • FFW4FST9FQY2
  • FTY7FGN4XKHC
  • VY2KFXT9FQNC
  • FFPSTXV5FRDM
  • FXK2NDY5QSMX
  • FFPSYKMXTP2H
  • FY9MFW7KFSNN
  • FW2KQX9MFFPS

ऐसे करें रिडीम

  • Free Fire MAX रिडीम कोड के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले फ्री फायर की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
  • अब अपने फेसबुक, गूगल या ट्विटर अकाउंट से लॉग इन करें।
  • फिर होम पेज पर आ रहे बॉक्स में ऊपर बताया गया रिडीम कोड डालें।
  • अब रिडीम बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिवॉर्ड आपके अकाउंट में आ जाएगा।
  • अगर कोई एरर मैसेज आए तो समझ जाएं कि या तो रिडीम कोड आपके रीजन के लिए नहीं है। या एक्सपायर हो गया है।

बता दें कि फ्री फायर भारत में बैन है। हालांकि, इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन अभी भी खेला जा सकता है। रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए एक ही होते हैं। इस कारण ऊपर दिए गए रिडीम कोड को कोई भी रिडीम कर सकता है।