Published By: Mona Dixit | Published: Apr 04, 2023, 10:57 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code for today 4 April: फ्री फायर मैक्स के कैरेक्टर और ग्लू वॉल स्किन बहुत उपयोगी आइटम्स में से हैं। इनकी मदद से प्लेयर्स को गेम जीतने में काफी मदद मिलती है। ये कॉस्मेटिक आइटम इन-गेम स्टोर में उपलब्ध होते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
हालांकि, इन्हें खरीदने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जो कि असली के पैसों से आते हैं। अगर आप भी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलते हैं और अपने गेम को मजेदार बनाने चाहते हैं तो आज बिना डायमंड खर्च किए ही कैरेक्टर और ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं। गेमर्स आज के रिडीम कोड में फ्री में इन आइटम को पा सकते हैं। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड्स जारी करता है। गेमर्स इन रिडीम कोड्स का यूज करके फ्री में कई इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं और हर रीजन के लिए अलग कोड आता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
एक रीजन के लिए आए रिडीम से अन्य रीजन का प्लेयर रिवॉर्ड नहीं पा सकता है। साथ ही ये कोड एक समय के बाद एक्सपायर भी हो जाते हैं। रिडीम कोड 12 कैरेक्टर के होते हैं। इन्हें रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। रिडीम करने पर इनमें रिवॉर्ड के तौर पर ढेरों इनाम मिलते हैं।
इस आर्टिकल में हमने आज के लिए जारी हुए रिडीम कोड (Free Fire MAX Today Redeem Code) बताए हैं। साथ ही उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है।
इस रिडीम कोड में प्लेयर्स को कैरेक्टर मिल रहा है।
इन कोड के जरिए प्लेयर्स ग्लू वॉल स्किन पा सकते हैं।