Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2025, 08:41 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Code 7 November 2025: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रिवॉर्ड्स के कारण हमेशा डिमांड में बने रहते हैं। इन खास गेमिंग कोड से गेम में मिलने वाले किसी भी आइटम को मुफ्त में पाया जा सकता है। इन्हें रिडीम करने के लिए डायमंड भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं। इन कोड का उपयोग मुफ्त में किया जा सकता है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और कोड के इंतजार में रहते हैं, तो हम आपको यहां आज यानी 7 नवंबर के कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में धमाकेदार स्किन क्लेम कर सकते हैं। इनसे आपकी गन को न केवल शानदार लुक मिलेगा बल्कि उसकी ताकत भी बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
गेम डेवलपर Garena अपने प्लेयर्स के लिए रोज Free Fire Max रिडीम कोड रिलीज करता है। इन कोड से किसी भी आइटम को फ्री में अनलॉक किया जा सकता है। इनको नंबर और अक्षर को आपस में मिलाकर बनाया गया है। इन्हें तय समय सीमा के साथ जारी किया जाता है। और पढें: Free Fire Max में Immortal Kindle ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, Mystery Shop इवेंट शुरू
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड दो वजह से खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाते हैं। पहला हर रीजन में कोड अलग होते हैं। इस कारण एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करते हैं। दूसरा इन कोड की टाइम लिमिट फिक्स है। इसके खत्म होने पर कोड बेकार हो जाते हैं। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
गेमिंग कोड से रिवॉर्ड पाना बहुत आसान है। यहां आसान स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
1. कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए गरेना की आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. लॉग-इन करने के लिए गूगल या फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करिए।
3. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्टक कर दीजिए।
4. कोड कंफर्म करके सबमिट कर दें।
5. इसके बाद गेमिंग कोड रिडीम हो जाएगा।