Free Fire MAX में पिछले हफ्ते प्लेयर्स को कई अलग-अलग इवेंट के जरिए Scorpio थीम वाले कॉस्मैटिक आइटम पाने का मौका मिला था। अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया मोको स्टोर लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को ग्रैंड प्राइज के साथ-साथ बोनस प्राइस जीतने का मौका भी मिल रहा है। हालांकि, हर एक कैटेगरी में एक से एक-एक आइटम पाने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। Also Read - Free Fire MAX में इस हफ्ते पा सकते हैं दमदार आइटम, चल रहे कई इवेंट
बता दें कि इस लक रॉयल को फेडेड व्हील की तरह डिजाइन किया गया है। एक बार आइटम मिल जाने के बाद वह दोबार रिपीट नहीं होगा। साथ ही, मोको स्टोर में स्पिन की कीमत भी कम होती है। आइये, इस इवेंट के जरिए Scorpio Grasp पाने का तरीका यहां जानें। Also Read - Free Fire MAX में मिल रहा Scorpio Backpack, जानें कैसे पा सकते हैं आप
Free Fire MAX New Moco Store
फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर पर 12 मई, 2023 को लाइव कर दिया गया है और यह 18 मई तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास आइटम पाने के लिए लगभग पूरे एक हफ्ते का समय है। इसमें ग्रैंड प्राइज के तौर पर कुल छह आइटम दिए जा रहे हैं। हालांकि, प्लेयर्स को सभी छह आइटम में से एक को सिलेक्ट करना होगा, जिसे वे पाना चाहते हैं। उसके बाद उन्हें इसी तरह से बोनस प्राइज लिस्ट में से भी एक आइटम सिलेक्ट करना होगा। Also Read - Free Fire MAX में फ्री आइटम पाने का शानदार मौका, आया नया टॉप-अप इवेंट
ग्रैंड प्राइज की लिस्ट
- Scorpio Grasp
- Hailstone Fist
- M79 – Hipster BunnyM14 – Egg Hunter
- The Baghatur Bundle
- The Batyr Bundle
बोनस प्राइज की लिस्ट
- The Viking
- Chips Case
- Pumpkin’s Keep
- Star General’s Backpack
- Strapped Sub
- Pan – Haunting Night
इन दोनों प्राइज पूल में से एक-एक आइटम सिलेक्ट करने के बाद एक फाइनल प्राइज पूल लिस्ट बनेगी। जिसमें नीचे बताए गए आइटम शामिल होंगे।
- Weapon Royale Voucher (June 30, 2023)
- 2x Cube Fragments
- M4A1 – Pink Laminate Weapon Loot Crate
- 3x Pet Foods
- दो सिलेक्ट किए गए आइटम
स्पिन की कीमत
- एक स्पिन की कीमत नौ डायमंड
- दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड
- तीसरे स्पिन की कीमत 49 डायमंड
- चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड
- पांचवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड
- छठे स्पिन की कीमत 499 डायमंड
रिवॉर्ड पाने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर Free Fire MAX ओपन करें।
- अब आ रहे इवेंट में से Scorpio Fist Moco Store सिलेक्ट कर लें।
- फिर एक बोनस और ग्रैंड प्राइज आइटम सिलेक्ट करें।
- इसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- फिर डायमंड खर्च करके स्पिन करें। तब तक स्पिन करते रहें, जब तक कि आपको अपनी पसंद का आइटम न मिल जाए।