Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 16, 2024, 01:53 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल MP40 Ring इवेंट लाइव हो गया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में प्लेयर्स को स्किन के साथ-साथ बहुत कुछ पाने का मौका मिल रहा है। बता दें कि Poker MP40 स्किन SMG के लिए पापुलर गन स्किन में से है। इसे पाना प्लेयर के लिए फायदे का सौदा होगा। हालांकि, इसे पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ डायमंड खर्च करके स्पिन करने होंगे। यह इवेंट दो हफ्तों तक गेम में चलेगा। इसकी डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका
Free Fire MAX MP40 Ring गेम में 16 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है और दो हफ्तों तक चलेगा। इस इवेंट के प्राइज पूल The MP40 – Flashing Spade and MP40 – Royale Flush मिल रहा है। एक्सचेंज सेक्शन के पार्ट के रूप में Poker MP40 मिल रही है। और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
इन्हें पाने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। पहले स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। वहीं, 10+1 स्पिन के सेट को 200 डायमंड में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
स्पिन के तौर पर मिल रहे Purple Aura टोकन को एक्सचेंज करने पर प्लेयर्स नीचे दिए गए रिवॉर्ड लिस्ट में आइटम मिलेंगे।