Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 28, 2025, 10:29 AM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को आज Loot Box, Bundle, Gloo Wall जैसे कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम में एक डेली सेप्शल स्टोर का सेक्शन है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि गेमर्स को हर रोज डेली सेप्शल के तहत कुछ आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स पर डिस्काउंट मिलता है और इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए गेमर्स के पासे केवल दिन का ही समय होता है। आइये, आज मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Garena Free Fire MAX में डेली स्पेशल स्टोर के तहत आज Loot Box – Otherwordly, BP S5 Token Crate, Hiphop Gaze Bundle, Vampire (Facepaint), Gloo Wall – Pink Wink और Flaring Bionic Weapon Loot Crate पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये सभी आइटम आज आधे दाम में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका