Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 14, 2024, 09:54 AM (IST)
Garena Free Fire MAX में आज गेमर्स को इमोट और बंडल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा भी गेमर्स को कई आइटम सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena हर रोज डेली स्पेशल के तहत नए-नए आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर करता है। इन आइटम्स को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए एक दिन यानी 24 घंटे का समय होता है। एक दिन के बाद आइटम और उन पर मिल रहे ऑफर्स की लिस्ट बदल जाती है। इस कारण प्लेयर्स को डिस्काउंट वाले आइटम खरीदने में देरी नहीं करना चाहिए। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
फ्री फायर मैक्स को आज डेली स्पेशल के तहत इमोट, बंडल, लूट क्रेट और टोकन क्रेट जैसे कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim