comscore

Garena Free Fire MAX में आज मिल रहा Show Off Emote और बहुत कुछ, ऐसे पाएं

Garena Free Fire MAX Daily special में आज प्लेयर्स को Show OFF emote के साथ-साथ Coral Rebel Bundle जैसे धमाल आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 14, 2024, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में आज गेमर्स को इमोट और बंडल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा भी गेमर्स को कई आइटम सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena हर रोज डेली स्पेशल के तहत नए-नए आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर करता है। इन आइटम्स को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए एक दिन यानी 24 घंटे का समय होता है। एक दिन के बाद आइटम और उन पर मिल रहे ऑफर्स की लिस्ट बदल जाती है। इस कारण प्लेयर्स को डिस्काउंट वाले आइटम खरीदने में देरी नहीं करना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX Daily Special

फ्री फायर मैक्स को आज डेली स्पेशल के तहत इमोट, बंडल, लूट क्रेट और टोकन क्रेट जैसे कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

  • BP S9 Token Crate आज 40 की जगह 20 डायमंड मिलते हैं। इस पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।
  • Blood Buster (Head) पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है। इसे आज 249 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 249 डायमंड है।
  • Coral Rebel Bundle आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में पाने का मौका मिल रहा है।
  • Show Off Emote आज 99 की जगह 49 डायमंड पा सकते हैं। इस पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • Wraith Patrol Weapon Loot Crate आज 40 की जगह 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • The Swan Emote आज 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में मिल रहा है। इन आइटम पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।
  • इन सभी आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने के लिए केवल आज का ही समय है।

कैसे खरीदें आइटम?

  • Free Fire MAX में प्लेयर्स को ये आइटम खरीदने के लिए गेम में लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में Store का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • फिर Daily Special पर क्लिक कर दें।
  • अब Purchase बटन पर क्लिक करें और उपना पसंदीदा आइटम खरीद लें।
news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका