Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 06, 2024, 09:31 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं, जिसमें वेपन स्किन, कैरेक्टर, इमोट और बंडल बहुत कुछ शामिल है। इन्हें आमतौर पर इन गेम स्टोर से खरीदा जाता है। हालांकि, गेम में आने वाले इवेंट के जरिए भी फ्री में कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इसके अलावा, लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena प्लेयर्स को हर रोज सस्ते में विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका देता है। गेमर्स हर रोज 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर धमाकेदार आइटम खरीद सकते हैं। आइये, जानते हैं आज किन आइटम्स पर मिल रहा डिस्काउंट। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल
Free Fire MAX Daily Special में आज यानी 6 दिसंबर, 2024 को प्लेयर्स इमोट जैसे आइटम्स को आधे दाम यानी 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। बता दें कि गरेना हर रोज अलग-अलग आइटम्स पर डिस्काउंट देता है। प्लेयर्स के पास इन आइटम को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए एक दिन का समय होता है। हर रोज आइटम और उन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर बदल जाते हैं। और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल