comscore

Garena Free Fire MAX में फ्री पाएं P90 Submachine Gun, ऐसे करें क्लेम

Garena Free Fire MAX में डेली मिशन के तहत प्लेयर्स को सब मशीन गन के साथ-साथ गोल्ड कोइन जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए गेमर्स को कुछ मिशन पूरे करने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 05, 2024, 01:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX OB47 Update के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई इवेंट लाइव हुए हैं। इन इवेंट्स में प्लेयर्स को एक से एक धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स की जानकारी के लिए बता दें कि गेमर्स आज सबमशीन गन P90 भी पा सकते हैं। गेम में हर रोज नए-नए मिशन आते हैं। इन मिशन को पूरा करके प्लेयर्स ढेरों आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इन मिशन को पूरा करने और रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स के पास एक दिन यानी 24 घंटे का समय होता है। आइये, आज के लिए जारी मिशन और मिल रहे रिवॉर्ड की डिटेल आपको बताते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Garena Free Fire MAX Daily Mission

Garena Free Fire MAX Daily Mission के तहत कई मिशन दिए गए हैं। प्लेयर्स विभिन्न मिशन पूरा करके अलग-अलग रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसमें सब मशीन गन और गोल्ड कोइन शामिल है। रिवॉर्ड और मिशन की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

  • गेमर्स लॉग इन करके Armor Crate और 40 BP EXP टोकन पा सकते हैं।
  • 10 मिनट खेलने वाले प्लेयर्स को रिवॉर्ड में FF token और 30 BP EXP मिलेंगे।
  • 20 मिनट खेलकर गेमर्स 200 गोल्ड कोइन और 30 BP EXP पा सकते हैं।
  • 30 मिनट गेम खेलने वाले प्लेयर्स को Gold Rold Royale Voucher और 60 BP EXP पा सकते हैं।
  • इन चारों मिशन को पूरा करने पर गेमर्स को सबमशीन गन P90 मिल रही है।

मिशन पूरा करने के बाद गेमर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

क्लेम करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा। इसके लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  • आपको Missions पर क्लिक करना है। फिर आपको Daily Mission के टैब में जाना होगा।
  • अब यहां आपको सभी रिवॉर्ड के सामने क्लेम बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप रिवॉर्ड पा सकते हैं।

गेमर्स आज ये सारे मिशन पूरा करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं।