18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX के ये 5 Emote हैं गजब, कीमत 600 डायमंड से कम

Garena Free Fire MAX प्लेयर्स को गेम के बेस्ट इमोट का यूज करना चाहिए। आज हम गेमर्स को 600 डायमंड से कम वाले गजब इमोट बताने वाले हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 13, 2024, 02:54 PM IST

free fire max (16)

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को कई धमाकेदार कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। इनमें से एक Emote भी है। गेमर्स आमतौर पर इन-गेम करेंसी यानी डायमंड का यूज करके एक से एक अच्छे इमोट खरीद सकते हैं। इसके अलावा, गेम में आने वाले इवेंट के जरिए भी रिवॉर्ड के तौर पर इमोट पाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, प्लेयर्स को रिडीम कोड में भी इमोट मिल जाते हैं। डायमंड खर्च करके इमोट खरीदते समय प्लेयर्स को ध्यान रखना चाहिए कि वे ऐसे इमोट पर खर्च करें, जो उनके लिए उपयोगी हों। आज हम ऐसे टॉप 5 इमोट की बात करने वाले हैं, जिनकी कीमत 200 डायमंड से भी कम है। आइये, जानें।

Garena Free Fire MAX Best Emote

Top Scorer

इस इमोट की कीमत 599 डायमंड है। यह इमोट काफी रेयर है। इस इमोट का यूज करने पर कैरेक्टर फुटबॉल के साथ अपनी स्किल दिखाते हुए एकसाइटमेंट दिखाता है। यह इमोट CR7’s और Chrono जैसे कैरेक्टर पर काफी अच्छा लगता है।

Crazy Guitar

Free Fire MAX का यह इमोट काफी उपयोगी और यूनिक है। इस इमोट की कीमत 599 डायमंड है। इस इमोट का यूज करने पर आपका कैरेक्टर अपने पैरों से साथ गिटार प्ले करने का एक्शन करेगा।

Dribble King

फ्री फायर मैक्स का यह कैरेक्टर भी काफी धमाल है। प्लेयर्स जब इस इमोट का यूज करेंगे तो उनका कैरेक्टर दुश्ममों को स्वैग दिखाएगा। इस इमोट की कीमत भी 599 डायमंड है। इसका यूज जीत के समय दुश्मनों को छिड़ाने के लिए भी कर सकते हैं।

Rap Swag

Free Fire MAX के शानदार इमोट्स में से एक Rap Swag की कीमत गेम में 599 डायमंड है। प्लेयर्स इस इमोट का यूज करके आसानी Rap करके स्वैग दिखा पाएंगे। यह काफी मजेदार होता है।

TRENDING NOW

More Practice

यह इमोट काफी मजेदार है। प्लेयर्स जब इस इमोट का यूज करेंगे तो उनका कैरेक्टर प्रैक्टिस का एक्शन करेगा। इससे आप सामने वाले को यह बता सकते हैं कि उन्हें अधिक प्रैक्टिस करने की जरूरत है। इस इमोट की कीमत भी 599 डायमंड है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language