Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 13, 2024, 02:54 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को कई धमाकेदार कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। इनमें से एक Emote भी है। गेमर्स आमतौर पर इन-गेम करेंसी यानी डायमंड का यूज करके एक से एक अच्छे इमोट खरीद सकते हैं। इसके अलावा, गेम में आने वाले इवेंट के जरिए भी रिवॉर्ड के तौर पर इमोट पाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, प्लेयर्स को रिडीम कोड में भी इमोट मिल जाते हैं। डायमंड खर्च करके इमोट खरीदते समय प्लेयर्स को ध्यान रखना चाहिए कि वे ऐसे इमोट पर खर्च करें, जो उनके लिए उपयोगी हों। आज हम ऐसे टॉप 5 इमोट की बात करने वाले हैं, जिनकी कीमत 200 डायमंड से भी कम है। आइये, जानें। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
इस इमोट की कीमत 599 डायमंड है। यह इमोट काफी रेयर है। इस इमोट का यूज करने पर कैरेक्टर फुटबॉल के साथ अपनी स्किल दिखाते हुए एकसाइटमेंट दिखाता है। यह इमोट CR7’s और Chrono जैसे कैरेक्टर पर काफी अच्छा लगता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX का यह इमोट काफी उपयोगी और यूनिक है। इस इमोट की कीमत 599 डायमंड है। इस इमोट का यूज करने पर आपका कैरेक्टर अपने पैरों से साथ गिटार प्ले करने का एक्शन करेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
फ्री फायर मैक्स का यह कैरेक्टर भी काफी धमाल है। प्लेयर्स जब इस इमोट का यूज करेंगे तो उनका कैरेक्टर दुश्ममों को स्वैग दिखाएगा। इस इमोट की कीमत भी 599 डायमंड है। इसका यूज जीत के समय दुश्मनों को छिड़ाने के लिए भी कर सकते हैं।
Free Fire MAX के शानदार इमोट्स में से एक Rap Swag की कीमत गेम में 599 डायमंड है। प्लेयर्स इस इमोट का यूज करके आसानी Rap करके स्वैग दिखा पाएंगे। यह काफी मजेदार होता है।
यह इमोट काफी मजेदार है। प्लेयर्स जब इस इमोट का यूज करेंगे तो उनका कैरेक्टर प्रैक्टिस का एक्शन करेगा। इससे आप सामने वाले को यह बता सकते हैं कि उन्हें अधिक प्रैक्टिस करने की जरूरत है। इस इमोट की कीमत भी 599 डायमंड है।