
Free Fire Max को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए नया Faded Wheel Event लाइव किया गया है। इसमें हिस्सा लेकर गेमर्स मुफ्त में Wrath Of The Nine Tails अराइवल एनिमेशन पा सकते हैं। इससे गेम में जबरदस्त अंदाज में एंट्री ली जा सकती है। इसके अलावा, इवेंट से क्यूब फ्रैगमेंट, वेपन स्कीन, पेट, मास्क और आर्मर क्रेट भी प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max के फेडेड वील इवेंट को आज लाइव किया गया है। यह अगले 15 से 20 दिन तक जारी रहेगा। इस बीच गेमर्स ड्रॉ करके अराइवल एनिमेशन के साथ-साथ Swagger Owange वेपन लूट क्रेट, टाइगर अटैक ग्रेनेड स्किन, आर्मर क्रेट और मास्क पा सकते हैं। इसमें स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करना होगा।
ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए फ्री फायर मैक्स गेमर्स को सबसे पहले उन आइटम को चुनना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। इसके बाद उन्हें स्पिन करने का बटन मिलेगा। अच्छी बात यह है कि पहली बार मुफ्त में स्पिन किया जा सकेगा। हालांकि, अगले स्पिन के लिए डायमंड का उपयोग करना होगा। हर स्पिन के बाद डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी।
जरूरी बात : इस इवेंट में स्पिन करने के बाद जो भी आइटम मिलेगा, गेमर्स उसे दोबारा नहीं प्राप्त कर सकेंगे। यानी कि हर एक स्पिन के बाद अलग रिवॉर्ड मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language