06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में Weight Training Emote पाने का मौका, आज मिल रहा 50% डिस्काउंट

Free Fire MAX में आज Weight Training Emote के साथ-साथ बंडल और बहुत कुछ पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स आसानी से सस्ते में कई कॉस्टेमिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 24, 2025, 12:00 PM IST

Free Fire MAX Neww (3)

Free Fire MAX में आज प्लेयर्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर कई कॉस्मेटिक आइटम अपने नाम कर सकते हैं। गेमर्स को Weight Training इमोट के साथ-साथ और भी कई आइटम जैसे Pet Remble Card और Coral Trouble Bundle पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena गेमर्स को हर रोज छूट के साथ कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका देता है। आज किन आइटम्स पर क्या-क्या ऑफर्स मिल रहे हैं, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें।

TRENDING NOW

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX Daily Special उन गेमर्स के लिए काफी उपयोगी है जिनके पास कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। ध्यान रखें कि हर दिन गरेना अलग-अलग आइटम पर ऑफर देता है। इस कारण गेमर्स को आज लाइव हुए ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए 24 घंटे का समय है। कल कॉस्मेटिक आइटम और उन पर मिल रहे ऑफर्स की लिस्ट बदल जाएगी।

आज इन आइटम्स पर पाएं 50 प्रतिशत डिस्काउंट

  • प्लेयर्स को आज Weight Training Emote पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। यह 599 की जगह 299 डायमंड में मिल रहा है।
  • Pet Room Card (1 Match) आज 50 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Scorpio Token को आज 5 डायमंड में खरीदने का मौका मिल रहा है।
  • Crying Emote (Facepaint) आज 199 की जगह 99 डायमंड में मिल रहा है।
  • Coral Trouble Bundle को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 899 की जगह 449 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Omega आज 99 की जगह 49 डायमंड में मिल सकता है।

डेली स्पेशल सेक्शन तक पहुंचने का तरीका

  • प्लेयर्स को Daily Special सेक्शन तक पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉबी में लेफ्ट साइड में Store का सेक्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहां से आपको Daily Special पर क्लिक करना है।
  • अब आप Purchase बटन पर क्लिक करके आइटम खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language