Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 24, 2025, 12:00 PM (IST)
Free Fire MAX में आज प्लेयर्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर कई कॉस्मेटिक आइटम अपने नाम कर सकते हैं। गेमर्स को Weight Training इमोट के साथ-साथ और भी कई आइटम जैसे Pet Remble Card और Coral Trouble Bundle पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के नए प्लेयर्स हैं तो बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena गेमर्स को हर रोज छूट के साथ कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका देता है। आज किन आइटम्स पर क्या-क्या ऑफर्स मिल रहे हैं, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में व्हीकल स्किन और Happy New Year वॉइस नोट मिल रहा फ्री, जानें कैसे करें Unlock
Free Fire MAX Daily Special उन गेमर्स के लिए काफी उपयोगी है जिनके पास कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। ध्यान रखें कि हर दिन गरेना अलग-अलग आइटम पर ऑफर देता है। इस कारण गेमर्स को आज लाइव हुए ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए 24 घंटे का समय है। कल कॉस्मेटिक आइटम और उन पर मिल रहे ऑफर्स की लिस्ट बदल जाएगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Skin, Pet समेत कई धमाकेदार आइटम मिल रहे फ्री, अभी करें क्लेम