comscore

Free Fire MAX में Gloo Wall जैसे आइटम पाने का मौका, बस करना होगा यह काम

Free Fire MAX में Wall Royale इवेंट लाइव हो गया है। इसमें गेमर्स स्पिन करके ग्लू वॉल जैसे आइटम पा सकते हैं। इवेंट की खासियत है कि स्पिन पर डिस्काउंट मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 22, 2024, 08:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में एक नए लक रॉयल ने एंट्री ले ली है। इसमें प्लेयर्स को Gloo Wall, Festiwall और बहुत कुछ पाने का मौका मिल रहा है। गेम में Wall Royale कई दिनों के लिए लाइव है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेमर्स अगर इस इवेंट में मिल रहे कॉस्मेटिक आइटम को पाना चाहते हैं तो उन्हें स्पिन करने होंगे। स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होगी। हालांकि, इस लक रॉयल में स्पिन पर डिस्काउंट मिल रहा है। प्लेयर्स कम डायमंड में स्पिन करके धमाल आइटम अपने नाम कर सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Bundle मिलेंगे FREE

Free Fire MAX Wall Royale Event

फ्री फायर मैक्स यह नया Wall Royale इवेंट अगले छह दिनों तक चलेगा। गेमर्स आराम से स्पिन करके इवेंट पा सकते हैं। लक रॉयल में ग्रैंड और बोनस प्राइज मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड

ग्रैंड प्राइड लिस्ट

  • Gloo Wall- Aura of Chaos
  • Festiwall
  • Gloo wall – Sickly Sweet
  • Gloo Wall – Miraculous Dream

अन्य प्राइज की लिस्ट

  • Shirt (Bule)
  • Shirt (Red)
  • Shorts (Red)
  • Shorts (Blue)
  • Wasteland Roamer (Head)
  • Wasteland Wanderer (Head)
  • Sneakers (Red)
  • Sneakers (Blue)
  • Other Item

कैसे पाएं?

  • इस लक रॉयल के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी में लेफ्ट साइड में Wall Royale का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर दिए गए Wall Royale पर क्लिक कर दें।
  • यहां स्पिन करते जाएं और रिवॉर्ड पा लें।

स्पिन की कीमत

  • 1 स्पिन की 9 की जगह 44 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 5 स्पिन है।
  • 10 + 1 स्पिन के सेट की कीमत 90 डायमंड की वजह 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद मात्र 45 डायमंड है।

गेमर्स आधे डायमंड में स्पिन करके आइटम पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि लक रॉयल में इसकी गारंटी नहीं है कि किस स्पिन पर कौन सा प्राइज मिलेगा। यह पूरी तरह से प्लेयर्स के लक पर निर्भर करता है। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम में इस कई दीवाली इवेंट लाइव हैं। गेमर्स को गोल्ड कोइन्स से लेकर डायमंड तक, कई चीजें पाने का मौका मिल रहा है। दीवाली पर और भी बेहतरीन इवेंट आने वाले हैं, जिनके लिए गरेना के डेवलपर जारी कर दिया है।