comscore

Free Fire Max में Technojoy और Wooden Cabin ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आ गया नया इवेंट

Free Fire Max में नया Wall Royale इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए आपको Technojoy और Wooden Cabin जैसे ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 30, 2024, 08:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में आ गया नया इवेंट
  • ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका
  • स्पिन पर खर्च होंगे डायमंड्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नया लक रॉयल इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स गेम में एक से बढ़कर एक ग्लू वॉल स्किन (Gloo Wall Skin) को बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। वैसे तो गेम में हर इन-गेम आइटम्स इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदी जाती है। हालांकि, इस तरह के लक रॉयल इवेंट्स के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। ग्लू वॉल स्किन की बात करें, तो यह आइटम गेम में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आमतौर पर ग्लू वॉल स्किन की कीमत गेम में 199 डायमंड्स लेकर 499 डायमंड्स होती है। अगर आप इन्हें मुफ्त पाना चाहते हैं, तो यहां जान लें नए इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

Free Fire Max में Wall Royale इवेंट लाइव हो गया है। यह इवेंट हफ्तेभर से ज्यादा गेम में लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, अन्य लक रॉयल इवेंट की तरह इस इवेंट में भी आपको रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको अपने डायमंड्स खर्च करने होते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इन डायमंड्स की कीमत इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड्स से काफी कम होती है। ऐसे में आप कम डायमंड्स खर्च करके गेम के धांसू आइटम्स को सस्ते में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल

Wall Royale इवेंट में स्पिन की कीमत

फ्री फायर मैक्स में रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है। रिवॉर्ड्स की बात करें, तो गेम में आपको Protection-O-The-Wisp Gloo Wall skin, Demonic Grin Gloo Wall skin, Technojoy Gloo Wall Skin, Wooden Cabin Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। सिर्फ ग्लू वॉल स्किन ही नहीं अन्य रिवॉर्ड्स में आपको कैरेक्टर आउटफिट, वेपन लूट क्रेट पाने का मौका भी मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock

रिवॉर्ड्स की लिस्ट

1. Protection-O-The-Wisp Gloo Wall skin

2. Demonic Grin Gloo Wall skin

3. Technojoy Gloo Wall Skin

4. Wooden Cabin Gloo Wall skin

5. T-Shirt (Smile)

6. T-Shirt (Like)

7. Jeans (Red)

8. Long Pants (Camouflage)

9. Yellow Boots

10. Skyboard- Gemini Mind

11. Loot Box- Shark Attack

12. Parachute – Legend of the swordsmen

13. Swordsmen Weapon Legends weapon

14. The Punishers Weapon Loot Crate

15. Spikey Spine Weapon Loot Crate

16. Cannibal Crush (AC+ AUG) Weapon Loot Crate

17. Star Soul Weapon Loot Crate

18. Lively Beast Weapon Loot Crate

19. Engineer Weapon Loot Crate

20. Justice Fighter Weapon Loot Crate

21. Armor Crate

22. Supply Crate

23. Leg Pockets

24. Pockets Market

25. Bonfire

26. Airdrop Aid

27. Secret Clue

28. Bounty Token