comscore

Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin

Free Fire Max में Wall Royale इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Cannibal Nightmare जैसी कई ग्लू वॉल स्किन फ्री मिल रही है।

Published By: Manisha | Published: Dec 08, 2025, 03:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Wall Royale इवेंट शुरू हो गया है। यह एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें हिस्सा लेकर प्लेयर्स को ग्लू वॉल स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है, जिसमें Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin से लेकर Winterlands 2020 Gloo Wall Skin शामिल है। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसमें आए दिन नए-नए इवेंट्स लाइव होते रहते हैं। इन इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें

Free Fire Max में इसी तरह Wall Royale इवेंट शुरू हो गया है। जैसे कि नाम से समझ आता प्लेयर्स को गेम में Gloo Wall Skins फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इन ग्लू वॉल स्किन में Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin से लेकर Winterlands 2020 Gloo Wall Skin आदि तक कई स्किन शामिल है। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए अपना लक अजमाना पड़ता है। लक अजमाने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करके Spin करना होता है, जिसके बाद आपके लक के हिसाब से रिवॉर्ड लिस्ट से आइटम आपके हाथ लगते हैं। यहां देखें Spin की कीमत। news और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock

Spin की कीमत

Wall Royale इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज

रिवॉर्ड्स

1. Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin

2. Aurora’s Protector Gloo Wall Skin

3. Angel With Horns Gloo Wall Skin

4. Winterlands 2020 Gloo Wall Skin

Others Prize

1. Holiday Season Top

2. Snow Day (Top)

3. Frozen Clown Skyboard

4. Snow Day (Bottom)

5. Grenade Merry Snowman

6. Sports Shoes (Violet)

7. Snowman Hat

8. Snow Slicer Parang

इवेंट कैसे करें एक्सेस?

1. सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद लॉबी में मौजूद स्टोर सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप इस इवेंट से जुड़ी डिटेल्स पा सकेंगे।