
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 28, 2024, 04:15 PM (IST)
Free Fire Max में एक बार फिर Wall Royale इवेंट लाइव हो गया है। इस लक रॉयल इवेंट के जरिए प्लेयर्स को जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिलेगा। ग्लू वॉल स्किन के अलावा, यह इवेंट अन्य कई रिवॉर्ड्स जैसे कैरेक्टर आउटफिट व वेपन्स आदि मिल रहे हैं। ग्रैंड प्राइज में 4 धमाकेदार ग्लू वॉल स्किन मौजूद हैं। वहीं अन्य रिवॉर्ड्स में आउटफिट व वेपन्स शामिल हैं। आइए जानते हैं फ्री फायर मैक्स के इस नए Wall Royale इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में नया Wall Royale इवेंट जोड़ा गया है। यह इवेंट 6 दिन व 12 घंटे के लिए लाइव रहेगा। इसका मतलब यह है कि आप इस हफ्ते इस लक रॉयल इवेंट में हिस्सा लेकर धमाकेदार आइटम्स को अपने नाम कर सकते हैं। ग्रैंड प्राइज की बात करें, तो इसमें 4 धमाकेदार ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिलेगा, जिसमें Dragon Shield ग्लू वॉल स्किन, Ecstatic Explosion ग्लू वॉल स्किन, Nutty Quirk ग्लू वॉल स्किन व Divinity Blast ग्लू वॉल स्किन शामिल हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
इस इवेंट में आपको 50 स्पिन्स का मौका मिलेगा, जिसके तहत आप ग्रैंड प्राइज में ग्लू वॉल स्किन्स व अन्य रिवॉर्ड में आइटफिट्स व वेपन्स को हासिल कर सकते हैं। Free Fire Max के इस Wall Royale इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है, जबकि 10+1 स्पिन के लिए आपको 90 डायमंड्स खर्च करने होंगे। आइए नजर डालते हैं Luck Royale में मिलने वाले ईनाम की लिस्ट पर। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
1. Dragon Shield Gloo Wall Skin
2. Ecstatic Explosion Gloo Wall Skin
3. Nutty Quirk Gloo Wall Skin
4. Divinity Blast Gloo Wall Skin
1. Waterworks Trooper (Top)
2. Seabreeze Trooper (Top)
3. Waterworks Trooper (Bottom)
4. Seabreeze Trooper (Bottom)
5. Sports Shoes (Glow)
6. Sports Shoes (Yellow)
7. Pan- SnowDoom
8. Parang- Snow Slicer
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम को ओपन करें।
2. अब Store सेक्शन के नीचे आपको Luck Royale का सेक्शन दिखेगा, उस पर टैप कर दें।
3. यहां आपको इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी।
4. अब आप डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें।
5. आप एक-एक बार स्पिन करके रिवॉर्ड पर अपना लक आजमा सकते हैं। कई बार स्पिन खाली जाते हैं, तो कई बार इसमें आपको ग्रैंड प्राइज व रिवॉर्ड्स आदि मिलते हैं।