
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के लिए कॉस्मेटिक आइटम बहुत जरूरी होते हैं। ये आइटम्स गेमर्स की जीतने में मदद भी करते हैं। साथ ही, उनके गेम को मजेदार भी बना सकते हैं। इन्हें फ्री में पाने का तरीका गेम में आने वाले इवेंट है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena गेम में समय-समय पर नए-नए इवेंट लाता रहता है। ये इवेंट प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड के तौर पर कैरेक्टर, इमोट और गन स्किन जैसे कई आइटम देते हैं, जिन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए प्लेयर्स को कई संख्या में डामंड खर्च करने होते हैं।
इवेंट के जरिए ये आइटम पाए जा सकते हैं। इसके लिए प्लेयर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होंगे। इस समय गेम में विभिन्न इवेंट जल्द रहे हैं। हालांकि, गेम में इस महीने और भी ऐसे इवेंट जुड़ने वाले हैं, जो प्लेयर्स को एक से एक धमाल रिवॉर्ड देंगे। आज हम यहां फ्री फायर मैक्स के अपकमिंग इवेंट और रिवॉर्ड (Free Fire MAX Upcoming Event and Reward) के बारे में बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स OB45 अपडेट के साथ नए Patch Reward लाइव किए जाएंगे। 26 जून को OB45 New Patch Reward गेम में रिलीज हो जाएंगे। प्लेयर्स के पास इन रिवॉर्ड को पाने के लिए 2 जुलाई, 2024 तक का समय होगा। नए पैच रिवॉर्ड की लिस्ट में एक नया फ्री कैरेक्टर भी शामिल है। इसका मतलब है कि गेमर्स फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर एक कैरेक्टर पा सकेंगे।
गेम जल्द अपनी 7वीं एनीवर्सरी मनाने वाला है। इस मौके पर Free Fire MAX में 27 जून को एक इवेंट शुरू होगा, जो प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड पाने का मौका देगा। साथ ही, इस सेलिब्रेशन के साथ स्पेशल थीम गेमप्ले भी आएगा।
BR में एक स्पेशल इवेंट Welcome to the mini peak आएगा। इसके अलावा, CS में प्लेयर्स के लिए Booyah with Nostalgic Weapons इवेंट आने वाला है। ये दोनों इवेंट 26 जून, 2024 से लाइव हो जाएंगे। अपकमिंग Free Fire MAX OB45 Update के साथ गेम में और भी कई नए इवेंट और रिवॉर्ड देखने को मिलेंगे। यहां बताए गए इवेंट की डिटेल के लिए आप गेम के इवेंट सेक्शन में जाकर अपडेट में देख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language