Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 07, 2024, 11:59 AM (IST)
Free Fire Max के एंड जोन में सर्वाइव करना आसान काम नहीं है। ज्यादातर प्लेयर्स अंतिम जोन में आते ही नॉक आउट हो जाते हैं, क्योंकि वास्तविक प्लेयर्स की जगह बॉट्स ले लेते हैं, जो गेमप्ले को प्रभावित कर देते हैं। इससे जोन में बने रहने में बहुत मुश्किल आती है। ऐसे में अगर आप भी अकेले खेलते हैं और लास्ट जोन में नहीं टिक पाते हैं, तो हम आपको यहां महत्वपूर्ण टिप्स देने वाले हैं, जो आपके काम आएंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Squad से उलझे
फ्री फायर मैक्स में सोलो खेलते हुए लास्ट जोन में बने रहने का सबसे आसान तरीका है कि भूलकर भी स्क्वाड से न उलझे। ज्यादातर फाइट्स को अवॉइड करें। इससे आप गेम के अंत तक सर्वाइव कर पाएंगे। यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके गेम से नॉक आउट होने की संभावना बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
मैच के दौरान समय-समय पर बुलेट, ग्रेनेड और मेडिकल किट जरूर कलेक्ट करें। इससे आपको गेम में टिके रहने में काफी मदद मिलेगी और आप विरोधियों को नॉक आउट भी कर पाएंगे। ऐसा करने से लास्ट जोन में पहुंचने पर आपके पास लूट की कभी कमी नहीं होगी।
फ्री फायर मैक्स में मैच जब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो सेव जोन और स्पेस दोनों का साइज कम हो जाता है। ऐसे में कई प्लेयर्स सेव जोन से बाहर होकर नॉक आउट हो जाते हैं, तो कई दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्लेयर्स हाई लोकेशन पर पहुंच जाते हैं, जहां से उन्हें क्लियर व्यू मिलता है। इससे नॉक आउट करना आसान हो जाता है। आप भी लास्ट जोन में पहुंचने पर हाई लोकेशन पर रहें। इससे आप आसानी से किल कर पाएंगे।
फ्री फायर मैक्स में सोलो खेल रहे हैं, तो छिपकर रहे। इस ट्रिक से आप गेम के लास्ट जोन में पहुंच पाएंगे। साथ ही, साइलेंसर और Rafhel कैरेक्टर का उपयोग जरूर करें। इससे फायर करने पर बुलेट की आवाज नहीं होगी और अंतिम जोन में आपकी लोकेशन रिवील नहीं होगी, जिसका फायदा उठाकर आप विरोधी को मार गिरा सकेंगे।