19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max के लास्ट जोन में आसानी से कर पाएंगे सर्वाइव, सोलो खेलते हुए फॉलो करें ये टिप्स

Free Fire Max का लास्ट जोन सबसे मुश्किल भाग है। इसमें सर्वाइव करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। हालांकि, कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके अंतिम जोन में टिका जा सकता है। चलिए नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 07, 2024, 11:59 AM IST

free fire max (26)

Story Highlights

  • Free Fire Max के लास्ट जोन में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है
  • इसमें आते ही ज्यादातर प्लेयर्स नॉक आउट हो जाते हैं
  • कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके अंतिम जोन में टिका जा सकता है

Free Fire Max के एंड जोन में सर्वाइव करना आसान काम नहीं है। ज्यादातर प्लेयर्स अंतिम जोन में आते ही नॉक आउट हो जाते हैं, क्योंकि वास्तविक प्लेयर्स की जगह बॉट्स ले लेते हैं, जो गेमप्ले को प्रभावित कर देते हैं। इससे जोन में बने रहने में बहुत मुश्किल आती है। ऐसे में अगर आप भी अकेले खेलते हैं और लास्ट जोन में नहीं टिक पाते हैं, तो हम आपको यहां महत्वपूर्ण टिप्स देने वाले हैं, जो आपके काम आएंगे।

Free Fire Max Top Tips to Survive in last zone while playing solo

Squad से उलझे

फ्री फायर मैक्स में सोलो खेलते हुए लास्ट जोन में बने रहने का सबसे आसान तरीका है कि भूलकर भी स्क्वाड से न उलझे। ज्यादातर फाइट्स को अवॉइड करें। इससे आप गेम के अंत तक सर्वाइव कर पाएंगे। यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके गेम से नॉक आउट होने की संभावना बढ़ जाएगी।

वेपन और मेडिकल किट

मैच के दौरान समय-समय पर बुलेट, ग्रेनेड और मेडिकल किट जरूर कलेक्ट करें। इससे आपको गेम में टिके रहने में काफी मदद मिलेगी और आप विरोधियों को नॉक आउट भी कर पाएंगे। ऐसा करने से लास्ट जोन में पहुंचने पर आपके पास लूट की कभी कमी नहीं होगी।

हाई लोकेशन

फ्री फायर मैक्स में मैच जब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो सेव जोन और स्पेस दोनों का साइज कम हो जाता है। ऐसे में कई प्लेयर्स सेव जोन से बाहर होकर नॉक आउट हो जाते हैं, तो कई दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्लेयर्स हाई लोकेशन पर पहुंच जाते हैं, जहां से उन्हें क्लियर व्यू मिलता है। इससे नॉक आउट करना आसान हो जाता है। आप भी लास्ट जोन में पहुंचने पर हाई लोकेशन पर रहें। इससे आप आसानी से किल कर पाएंगे।

TRENDING NOW

गेम में छिपकर रहें

फ्री फायर मैक्स में सोलो खेल रहे हैं, तो छिपकर रहे। इस ट्रिक से आप गेम के लास्ट जोन में पहुंच पाएंगे। साथ ही, साइलेंसर और Rafhel कैरेक्टर का उपयोग जरूर करें। इससे फायर करने पर बुलेट की आवाज नहीं होगी और अंतिम जोन में आपकी लोकेशन रिवील नहीं होगी, जिसका फायदा उठाकर आप विरोधी को मार गिरा सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language