Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 23, 2025, 09:07 AM (IST)
Free Fire Max
Free Fire Max एक सर्वाइवल गेम है, जिसमें विरोधी को नॉक आउट करने के साथ खुद को बचाना पड़ता है। इसके लिए गेम में मिलने वाली स्किन, कैरेक्टर, पेट आदि की जरूरत पड़ती है। इन आइटम को पाने के लिए Diamonds खर्च करने पड़ते हैं, जो लिमिटेड होते हैं और असली पैसों के आते हैं। इस वजह से ज्यादातर गेमर डायमंड इस्तेमाल करने में हिचकिचाते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए गेम में इवेंट लाइव किए जाते हैं, जिससे उन्हें प्रीमियम आइटम अनलॉक करने का चांस मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और आपके पास डायमंड की शॉर्टेज है, तो यह लेख आपके काम का है। यहां हम आपको गेम में चल रहे कुछ टॉप क्लास इवेंट के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आप Obito Bundle, Reanimation Jutsu Emote और Madara Bundle जैसे एक्सक्लूसिव आइटम फ्री पा सकेंगे। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
मादारा रिंग लक रॉयल इवेंट है, जो अगले 8 दिन तक जारी रहेगा। इसमें मादारा बंडल के साथ-साथ Free Style: Fireball Jutsu इमोट और बैकपैक-मादारा फैन दिया जा रहा है। इसके साथ Naruto Universal Token भी मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
मादारा की तरह पेन टेंडो भी एक लक रॉयल इवेंट हैं। इसमें गेमर्स स्पिन करके Pain Tendo बंडल ही नहीं Loot Box-Fallen Ninja को भी क्लेम कर सकते हैं। इसके साथ नारुतो यूनिवर्सल रिंग टोकन को पाया जा सकता है। यह इवेंट भी अगले 8 दिन तक लाइव रहेगा।
लीड इमोट एक फेडेड व्हील इवेंट है। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर Reanimation Jutsu इमोट दिया जा रहा है। इसका उपयोग करके आप गेम में खुद को शानदार दिखा सकते हैं। इसके अलावा, आप क्यूब फ्रैगमेंट भी पा सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में Obito बंडल मिल रहा है, जिससे आप गेम में अलग लुक लेकर अलग पहचान बना सकते हैं। इसके साथ AK47-Akatsuki Theme स्किन भी मिल रही है। इससे वेपन की एक्यूरेसी और रेंज बढ़ जाएगी, जिससे आप आसानी से दुश्मन को मार गिरा सकेंगे। यह इवेंट आपके लिए 8 दिन तक लाइव रहेगा।
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए सभी इवेंट में स्पिन करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। इन सभी में पहला स्पिन फ्री है। यानी कि आप बिना डायमंड के स्पिन करके ईनाम क्लेम कर सकते हैं। इसके बाद आपको हर स्पिन के लिए डायमंड का उपयोग करना होगा।