Free Fire MAX गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स आते हैं। इनमें वेपन्स, ग्लू वॉल स्किन, इमोट्स व कॉस्मेटिक आदि शामिल हैं। इसके अलावा, गेम में वेपन्स को स्टोर करने के लिए कई-तरह के बैकपैक भी मिलते हैं। यह बैकपैक न केवल प्लेयर्स को समान स्टोर करने की सुविधा देते हैं बल्कि इनके जरिए कैरेक्टर लुक को भी आकर्षक बनता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बैकपैक भी इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदे जाते हैं। अगर आप बैकपैक पर ज्यादा पासा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यहां देखे सबसे सस्ते बैकपैक।
Colorful Guitar
Colorful Guitar को
Free Fire MAX गेम में 199 डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। यह गेम का काफी आकर्षक बैकपैक है, जिसे हर कोई पाना चाहता है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि इस बैकपैक में आपको गिटार के आकार बैकपैक मिलता है, जो कि काफी रंगबिरंगा है। इस बैकपैक का इस्तेमाल आप लेवल-3 तक कर सकते हैं।
Pink Dragon
Pink Dragon फ्री फायर मैक्स गेम का एक आकर्षक बैकपैक है। इस बैकपैक को आप 199 डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। खूबियों की बात करें, तो यह बैकपैक खतरनाक ड्रैगन लुक के साथ आता है, जिसका रंग ब्लैक-पिंक है। इस बैकपैक को आप अपग्रेड करके लेवल 1 से लेवल 3 तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Blue Beast
Blue Beast बैकपैक को भी आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं। यह फ्री फायर मैक्स का नया और काफी पसंद किया जाने वाला बैकपैक है। इस बैकपैक का इस्तेमाल प्लेयर्स खुंखार लुक के लिए करते हैं। लुक की बात करें, तो यह बैकपैक हिरण के मुंह और सींग से जैसा दिखता है। इसके बीच में नीले रंग का बैग देखा जा सकता है, जिसमें आप अपने वेपन्स को कलेक्ट करके रखे सकते हैं।
Grim Rider
Grim Rider भी फ्री फायर मैक्स का आकर्षक बैकपैक है, जिसे आप 199 डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। इस बैकपैक को भी अपग्रेड करके लेवल 3 तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
The Dark Knight
The Dark Knight भी फ्री फायर मैक्स का एक खतरनाक लुक वाला बैकपैक है। अगर आप इस तरह के बैकपैक पसंद करते हैं, तो इसे आप महज 199 डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं।
और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे