Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 28, 2025, 01:34 PM (IST)
Free Fire Max गेम के मैदान में दुश्मन को मार गिराने के लिए कई तरह के वेपन्स मिलते हैं। अक्सर प्लेयर वेपन को उनकी ताकत की वजह से चुनते हैं। जिनता ज्यादा दमदार आपका वेपन होगा, उतनी ही आसानी से आप सामने वाले दुश्मन को खत्म कर सकते हैं। हालांकि, फ्री फायर मैक्स गेम सिर्फ दुश्मन को खत्म करने का नहीं बल्कि गेम में अपनी एक अलग पहचान बनाने का भी गेम है। अगर आप गेम में सब से अलग दिखना चाहते हैं, तो आपके पास अनोखे इन-गेम आइटम्स भी होने चाहिए। ऐसे में दमदार वेपन्स के साथ-साथ आपके पास आकर्षक वेपन्स भी होने चाहिए। गेम में इन दिनों कई ऐसे इवेंट्स लाइव हैं, जिसके जरिए आप खुद के लिए शानदार प्रीमियम गन स्किन को अपना बना सकते हैं। यहां देखें उन्हीं टॉप इवेंट्स की लिस्ट और उनमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स की डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
M14 AUG Ring इस लिस्ट का सबसे लेटेस्ट इवेंट है, जो कि हाल ही में Free Fire Max में जारी हुआ है। यह इवेंट 2 हफ्ते लाइव रहेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को M14 Inner Nightmare, M14 Burning Lily, AUG Mars Landcrusher और AUG Ventus Oceanbust गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है, वहीं 5 स्पिन के लिए आपको 90 डायमंड्स खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में आया HEARTROCKER Ring इवेंट, प्रीमियम Bundle के साथ मिल रही एक्सक्लूसिव Skin
Fist X Gun Skin इवेंट में प्लेयर्स को Fist के साथ प्रीमियम M590 Collage Art और USP-2 Sharp Tactician जैसी गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, 1 राउंड की कीमत 1033 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: बिना डायमंड के मिल रहे Pet-Outfits, आज करें क्लेम
जुलाई महीने के लिए जारी Evo Vault अब बस कुछ ही दिन में खत्म होने जा रहा है। इस महीने गेम डेवलपर कंपनी इस इवेंट के दौरान P90 Gilded Corrosion, MP5 Platinum Divinity, M1014 Scorpio Shatter और M14A1 Infernal Draco जैसी इवो गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसमें 1 स्पिन की कीमत 4 डायमंड्स और 10 + 1 स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है।