comscore

Free Fire Max में थर्ड पार्टी अटैक से है बचना, तुरंत अपनाएं ये कारगर तरीके

Free Fire Max में थर्ड-पार्टी अटैक को सर्वाइव करना मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है। हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप थर्ड-पार्टी हमलों से बच सकेंगे और गेम जीतने में मदद मिलेगी।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 20, 2024, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • कई बार Free Fire Max में थर्ड पार्टी अटैक का सामना करना पड़ता है
  • इस दौरान ज्यादातर प्लेयर्स नॉक आउट हो जाते हैं
  • कुछ तरीके अपनाएं जाएं, तो थर्ड पार्टी अटैक से बचा जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max दुनियाभर में खेले जाने वाला सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इसमें जीत हासिल करने के लिए सभी प्लेयर्स को किल करना पड़ता है। कई बार देखा गया है कि दो स्क्वाड की फाइट्स के बीच तीसरी टीम आकर हमला कर देती है, जिससे दोनों स्क्वाड के मेंबर्स नॉक आउट हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसी स्थिति में फंस चुके हैं और समझ नहीं आ रहा कि कैसे थर्डी पार्टी अटैक से बचें, तो इसका समाधान आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप थर्ड पार्टी अटैक से बच सकेंगे। चलिए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

Free Fire Max Tips And Tricks To Survive Third Party Attacks

अपनी लोकेशन तेजी से चेंज करें

फ्री फायर मैक्स गेम में फाट्स के दौरान अगर तीसरी टीम दखल देती है, तो ऐसे में अपनी लोकेशन तेजी से चेंज करें और अपने आसपास कवर खोजें। ऐसा करने से आप खुद को नॉक आउट होने से बचा सकेंगे और विरोधी को मारना काफी आसान हो जाएगा। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

स्मोक ग्रेनेड का उपयोग जरूर करें

थर्ड-पार्टी अटैक से बचने के लिए स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसकी मदद से आप दुश्मन की गोलियों से बचकर निकल सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि विरोधी आप पर निशाना नहीं लगा पाएगा और न ही लोकेशन ट्रैक कर पाएगा। इसके अलावा, आप ग्रेनेड का उपयोग करके भी दूसरी और तीसरी टीम के प्लेयर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

ग्लू वॉल यूज करें

फ्री फायर मैक्स में मिलने वाली ग्लू वॉल (Gloo wall) बेहतर आइटम्स में से एक है। इसके इस्तेमाल से खुद को गेम से बाहर होने से बचाया जा सकता है। थर्ड-पार्टी अटैक के दौरान भी इसका उपयोग करके वहां से निकला जा सकता है।

मेडिकल किट

गरेना फ्री फायर मैक्स में तीसरे पक्ष के हमले से बचना है, तो आपके पास मेडिकल किट्स भरपूर मात्रा में होनी चाहिए। बचने के दौरान हेल्थ तेजी से कम होती है, जिससे नॉक आउट होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में कवर लेकर तुरंत मेडिकल किट का इस्तेमाल करके खुद को रिकवर करें। इसके बाद स्क्वाड पर हमला करें।