18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में कैसे फ्री पाएं Emotes? काम आएंगे ये 2 तरीके

Free Fire MAX में इमोट्स सबसे पसंदीदा आइटम्स में से एक है। अगर आप इमोट्स फ्री पाना चाहते हैं, तो ये 2 तरीके आपके काफी काम आने वाले हैं।

Published By: Manisha

Published: Jun 13, 2024, 07:57 PM IST

Free Fire Max Hacks: These Free Fire Max hacks will surely improve your winning chances.

Story Highlights

  • Free Fire MAX में इमोट्स पाने का आसान तरीका
  • रिडीम कोड्स के जरिए इमोट्स पाएं फ्री
  • इवेंट में हिस्सा लेकर भी इमोट्स मिलेंगे फ्री

Free Fire MAX भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के मैदान में आपको अपने दुश्मन को हराकर आगे बढ़ना होता है। इस गेम में आपकी पहचान आपके कैरेक्टर और उसकी यूनिकनेस से होती है। गेम में आप अपने कैरेक्टर को यूनिक बनाने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कॉस्टमेटिक बंदल शामिल होते हैं। इन बंडल में आपको कैरेक्टर आउटफिट, टॉप, बॉटम, शूज व मास्क आदि मिलता है। इन बंडल्स के साथ आप अपने कैरेक्टर लुक को बदल सकते हैं। लेकिन कैरेक्टर के एक्शन से अलग पहचान बनाने के लिए आप इमोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इमोट्स भी Free Fire MAX गेम के इन-गेम आइटम्स में ही शामिल है। इमोट्स के जरिए आपका कैरेक्टर गेम में यूनिक एक्शन करता दिखाई देगा। इन एक्शन से आप गेम में अपने दुश्मनों को चिढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, इमोट्स के जरिए आप गेम में अपनी जीत भी सेलिब्रेट कर सकते हैं।

वैसे तो अन्य सभी इन-गेम आइटम्स की तरह इमोट्स भी गेम में खरीद के लिए उपलब्ध है। इमोट्स को आप इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीद सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग गेम में अपने डायमंड्स वेपन्स खरीदने के लिए खर्च कर देते हैं। अगर आप इमोट्स पर अपने डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते हैं, तोयह आर्टिकल आपके काफी काम साबित होगा। आज हम आपको वो 2 तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप इमोट्स को बिल्कुल फ्री पा सकेंगे।

Redeem Codes

फ्री फायर मैक्स डेवलपर कंपनी Garena नियमित तौर पर कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स को गेम में कई आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर पाने का मौका मिलता है। रिडीम कोड्स के जरिए रिवॉर्ड के तौर पर प्राप्त आइटम्स एकदम फ्री होते हैं, जिनके लिए आपको एक डायमंड भी खर्च नहीं करना पड़ता। ऐसे में आप रोज जारी होने वाले कोड्स को रिडीम करके इन-गेम आइटम्स के तौर पर इमोट्स को फ्री पा सकते हैं।

TRENDING NOW

Free Fire MAX Events

फ्री फायर मैक्स गेम में आए दिन नए-नए इवेंट्स लाइव होते रहते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर भी आप एक से बढ़कर एक आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। गेम में इन आइटम्स की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन फ्री फायर मैक्स इवेंट में हिस्सा लेकर आप इन आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। हालांकि, इन इवेंट्स में मिलने वाले रिवॉर्ड पूरी तरह से फ्री नहीं होते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना पड़ता है। वहीं, स्पिन करने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language