comscore

Free Fire Max की 1Vs1 फाइट में मिलेगी जीत, खेलते समय इन बातों का रखें ध्यान

Free Fire Max शानदार गेम है। इसमें 1vs1 फाइट जीतना आसान नहीं है, लेकिन अंसभव भी नहीं है। कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो वन टू वन फाइट जीती जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 13, 2024, 12:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में शानदार गेम है
  • इसमें 1vs1 फाइट जीतना आसान नहीं है
  • कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो फाइट जीती जा सकती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max शानदार ग्राफिक्स और गेमप्ले की बदौलत आज दुनिया के दिग्गज बैटल रॉयल गेम्स की सूची में शुमार है। इस गेम से लाखों प्लेयर्स जुड़े हैं। इसमें वेपन, स्किन, आउटफिट, कैरेक्टर, पेट और ग्लू वॉल जैसे आइटम्स के साथ कई प्रकार के मैप मिलते हैं, जिनमें मैच खेलने में बहुत मजा आता है। हालांकि, इनमें 1Vs1 फाइट में जीतना मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम यहां कुछ बाते बताने जा रहे हैं, जिससे वन टू वन फाइट को जीता जा सकेगा। आइए नीचे जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी

Free Fire Max Tips to Win 1v1 Fights

कैरेक्टर और पेट

फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर और पेट की भरमार है। दोनों अलग-अलग पावर के साथ आते हैं, जिनका उपयोग विरोधी को नॉक आउट करने में किया जा सकता है। आप Chrono व Rockie जैसे बेहतर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके वन टू वन फाइट जीत सकते हैं। इससे आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही, गेम में रैंक भी तेजी से बढ़ेगी। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

HUD सेटिंग

गरेना फ्री फायर मैक्स में एचयूडी सेटिंग मिलती है, जिसमें आप अपने अनुसार शूट, जंप और क्राउच जैसे बटन को एडजस्ट कर सकते हैं। इससे आप गेम को बेहतर तरीके से खेल पाएंगे। सही सेटिंग से आपको गेम में पूरा कंट्रोल मिलेगा, जिससे वन टू वन फाइट्स जीतना काफी आसान हो जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

सेंसिटिविटी सेटिंग

सेंसिटिविटी सेटिंग गेमप्ले को सुधारने में अहम रोल अदा करती है। इस सेटिंग को कस्टामाइज करके हेडशॉट आसानी से लगाया जा सकता है। इसके साथ ही गन के रिकॉइल को कंट्रोल किया जा सकता है। नीचे कुछ सेटिंग ऑप्शन दिए गए हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं।
General: 90 to 100
Red Dot: 60-75
2X Scope: 90-99
4X Scope: 92-96
Sniper Scope: 20-30
Free Look: 50-75

हेड पर फोकस करें

वन टू वन फाइट में जीत हासिल करने के लिए दुश्मन के सिर पर निशाना लगाने का प्रयास करें। इससे विरोधी एक बार में गेम से बाहर हो जाएगा। इससे आपको गेम में बेहतर शुरुआत मिलेगी।

ट्रेनिंग मोड

अगर आपने नया-नया गेम खेलना शुरू किया है, तो आप सबसे पहले गेम के ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास करें। इससे फायदा यह होगा कि आप गेमप्ले को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और आपको गेम जीतने में काफी मदद मिलेगी।